विज्ञापन
6 years ago
नई दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद( VHP) की रविवार को आयोजित धर्म सभा(Dharm Sabha) और शिवसेना( Shiv Sena) के कार्यक्रम के मद्देनजर रामनगरी अयोध्या( Ayodhya) में सख्त पहरेदारी है. सड़कें और गलियां संगीनों के साये में हैं. सुरक्षाबलों ने पूरी अयोध्या को मानो छावनी में तब्दील कर दिया है. धर्मसभा के आयोजकों की ओर से आज तीन लाख राम भक्तों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है. निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के एक अफसर के मुताबिक,  सुरक्षा के लिए एक अपर पुलिस महानिदेशक, एक पुलिस उप-महानिरीक्षक, तीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, 10 अपर पुलिस अधीक्षक, 21 पुलिस उपाधीक्षक, 160 इंस्पेक्टर, 700 कांस्टेबल, 42 कंपनी पीएसी, पांच कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडो और ड्रोन तैनात किए गए हैं. अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने  बताया कि पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं. उन्होंने बताया कि धर्म सभा के मद्देनजर 13 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

हालांकि शिवसेना को रैली करने की इजाजत सरकार ने नहीं दी है.  बढ़ती ठंड के बीच धर्म सभा के आयोजन से धार्मिक नगरी अयोध्या में राजनीतिक गर्मी बढ़ गयी है. हाल ही में जारी एक पर्चे में विहिप ने मंदिर निर्माण की बात जोर शोर से उठायी है. इसमें लिखा गया है, ''सौगंध राम की खाते हैं, हम मंदिर भव्य बनाएंगे.'' धर्म सभा के आयोजकों का दावा है कि भगवान राम के तीन लाख से अधिक भक्तों के इस सभा में आने की उम्मीद है. विहिप के मीडिया प्रभारी अंबुज ओझा ने बताया कि अब समय आ गया है कि जहां इस समय राम लला विराजमान हैं, वहां मंदिर निर्माण हो और अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा के भीतर कोई मस्जिद भी नहीं होनी चाहिए. विहिप के प्रांत संगठन मंत्री (अवध) भोलेन्द्र ने एक बयान में कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए यह अंतिम धर्म सभा होगी. इसके बाद कोई धर्म सभा नहीं होगी और मंदिर निर्माण शुरू होगा. बता दें कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है. 

Vishwa Hindu Parishad's Dharm Sabha in Ayodhya  LIVE UPDATES:

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि श्रद्धा पर कोई सवाल खड़ा कर सकता है क्या? समाज कानून से थोड़े ही चलता है. कानून को यह समझना पड़ेगा. सत्य और न्याय को टालते गए तो 'जस्टिस डिलेड इज जस्टिस डिनाइड' कहावत पर बैन लगा देना चाहिए. 
मंदिर आंदोलन में नहीं थी शिवसेना की भूमिका : केशव प्रसाद मौर्य 
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि मंदिर आंदोलन में शिवसेना की कोई भूमिका नहीं थी. 
राम मंदिर निर्माण कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने रविवार को कहा कि राम मंदिर कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। साथ ही, उन्होंने आशा जताई कि अयोध्या में मौजूद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को भगवान राम का आशीर्वाद मिलेगा.
अयोध्या के हालात पर शिवपाल ने सौंपा राज्यपाल को ज्ञापन 

अयोध्या में विहिप की धर्म संसद के परिप्रेक्ष्य में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने आज उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात कर राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में ज्ञापन सौंपा. 

अयोध्या के मुद्दे पर नागपुर में आयोजित धर्मसभा को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत करेंगे संबोधित
कांग्रेस के नेता ने कोर्ट में कहा कि 2019 तक अयोध्या का केस न चलाओ क्योंकि चुनाव हैं : पीएम मोदी

 राजस्थान के अलवर में रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्या देश के न्यायतंत्र को इस तरह से घसीटना उचित है क्या
पिछले 4-5 सालों में उद्धव ठाकरे को किसने रोका था वहां जाने से, यह सब चुनाव के लिए हो रहा है, लोग अब मूर्ख नहीं बनेंगे : मल्लिकार्जुन खड़गे
शिवसेना, राम मंदिर के मुद्दे को कैसे हड़प सकती है, जिन लोगों ने उत्तर भारतीयों को मारा वे राम की सेवा कैसे कर सकते हैं : बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह
अयोध्या में मुस्लिम परिवार डर के साए में
अगर इस सराकार ने मंदिर नहीं बनाया तो शायद यह सरकार दोबारा नहीं बनेगी, लेकिन मंदिर जरूर बनेगा : उद्धव ठाकरे

  1. आज जब मैं रामलला के दर्शन करने जा रहा था तो लगा कि मैं मंदिर जा रहा हूं या जेल 
  2. क्या चार साल में एक भी बार संभावन नहीं दिखी कि राम मंदिर बन जाए तो फिर चुनाव के समय हिंदू भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें.
  3. अटल जी ने कहा था कि हिंदू मात नहीं खाएगा.  अटल जी की सरकार मिलीजुली सरकार थी. लेकिन यह सरकार मजबूत है. 
  4. अगर इस सराकार ने मंदिर नहीं बनाया तो शायद यह सरकार दोबारा नहीं बनेगी, लेकिन मंदिर जरूर बनेगा.










दोपहर 12 बजे संतों  और वीएचपी  के पदाधिकारियों का भाषण शुरू होगा  जो शाम 4 बजे तक चलेगा
अयोध्या में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बेहतर इंतजाम हैं, मुझे यकीन है कि राज्य सरकार और दूसरी पार्टियां कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगी
शनिवार को उद्धव ठाकरे और उनके परिवार ने सरयू नदी के किनारे पूजा-अर्चना की
वीएचपी और शिवसेना के कार्यकर्ता
रामलला के दर्शन के बाद उद्धव ठाकरे दोबारा होटल पहुंचे
यूपी पुलिस के डीआईजी ओमकार सिंह ने कहा कि हमनें धर्म संसद को लेकर सभी तरह के इंतजाम किए हैं. विशेष तौर पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है. किसी तरह की गड़बड़ी ने हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है

अयोध्या में होने वाले धर्म संसद को ध्यान में रखते हुए सुबह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. यूपी पुलिस के अलावा पीएसई और आरएएफ की कई कंपनियों को लगाया गया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता, तलाश जारी
Ayodhya Live Update: शिवसेना, राम मंदिर के मुद्दे को कैसे हड़प सकती है, जिन लोगों ने उत्तर भारतीयों को मारा वे राम की सेवा कैसे कर सकते हैं : बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Next Article
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com