यूपी के अलापुर सीट पर सपा उम्मीदवार के निधन के चलते वोटिंग स्थगित किया गया था.
- यूपी के अलापुर सीट पर सपा प्रत्याशी की मौत के चलते टली थी वोटिंग.
- उत्तराखंड के कर्णप्रयाग सीट के बीएसपी प्रत्याशी की हुई थी मौत.
- इन दोनों सीटों पर 15 फरवरी को डाले जाने थे वोट.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:
यूं तो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव में वोटिंग की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन किसी कारण से छूट गए कुछ सीटों पर गुरुवार को भी मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अंबेडकरनगर जिले की अलापुर सीट पर बुधवार को वोट डाले गए.
अलापुर सीट पर होने वाला चुनाव सपा उम्मीदवार चंद्रशेखर कनौजिया के निधन के चलते स्थगित कर दिया गया था. इस सीट पर दूसरे चरण में 15 फरवरी को चुनाव होने थे. फिलहाल अलापुर सीट सपा के कब्जे में है.
उधर, उत्तराखंड विधानसभा की कर्णप्रयाग सीट पर भी वोट डाले गए. चमौली जिले की इस सीट पर 15 फरवरी को चुनाव होने थे. बीएसपी उम्मीदवार कुलदीप सिंह की सड़क हादसे में मौत के बाद इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शाम को मतदान समाप्त हो गया.
इन दोनों क्षेत्रों का मतगणना भी 11 मार्च को होगी. इसी दिन अन्य क्षेत्रों के साथ यहां के परिणाम भी घोषित हो जाएंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अलापुर सीट पर होने वाला चुनाव सपा उम्मीदवार चंद्रशेखर कनौजिया के निधन के चलते स्थगित कर दिया गया था. इस सीट पर दूसरे चरण में 15 फरवरी को चुनाव होने थे. फिलहाल अलापुर सीट सपा के कब्जे में है.
उधर, उत्तराखंड विधानसभा की कर्णप्रयाग सीट पर भी वोट डाले गए. चमौली जिले की इस सीट पर 15 फरवरी को चुनाव होने थे. बीएसपी उम्मीदवार कुलदीप सिंह की सड़क हादसे में मौत के बाद इस सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शाम को मतदान समाप्त हो गया.
इन दोनों क्षेत्रों का मतगणना भी 11 मार्च को होगी. इसी दिन अन्य क्षेत्रों के साथ यहां के परिणाम भी घोषित हो जाएंगे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं