विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2017

प्रतापगढ़ के सांसद के खिलाफ मारपीट और फायरिंग का मामला दर्ज

खुटहन के ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक के दौरान कथित मारपीट, पथराव, आगजनी और फायरिंग का मामला

प्रतापगढ़ के सांसद के खिलाफ मारपीट और फायरिंग का मामला दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो.
जौनपुर (उत्तर प्रदेश): खुटहन ब्लाक प्रमुख सरयूदेई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई कथित मारपीट, पत्थरबाजी, आगजनी और फायरिंग के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने प्रतापगढ़ के सांसद हरिबंश सिंह, उनके पुत्र और दो भतीजों सहित कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने बताया कि खुटहन थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव के निवासी राजीव कुमार यादव ने खुटहन थाने में तहरीर दी थी कि बीते छह नवम्बर को खुटहन ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास बैठक थी. तहरीर में कहा गया कि उसी समय प्रतापगढ़ के सांसद हरिबंश सिंह व सांसद पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह, सांसद के भतीजे राना सिंह, अजीत सिंह पुत्रगण लालसाहब सिंह और क्षेत्र पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह एक दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ आए. तहरीर में फायरिंग और जानलेवा हमला करने का आरोप है.

VIDEO : सांसद पर घोटाले की आंच

चौधरी ने बताया कि यादव की तहरीर पुलिस ने सांसद हरिबंश सिंह उनके पुत्र पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश सिंह, भतीजे राना सिंह, अजीत सिंह समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी है.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
नेपाल पुलिस की गोली से भारतीय नागरिक की मौत, दूसरा लापता, तलाश जारी
प्रतापगढ़ के सांसद के खिलाफ मारपीट और फायरिंग का मामला दर्ज
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Next Article
नोएडा : हथौड़ा लेकर ATM लूटने की कोशिश, सायरन बजने पर भागे बदमाश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com