विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2017

इलाहाबाद : प्रिंसिपल पर बच्चों को बेरहमी से पीटने का आरोप, छात्रा को भी पीटा, वीडियो वायरल

इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

इलाहाबाद : प्रिंसिपल पर बच्चों को बेरहमी से पीटने का आरोप, छात्रा को भी पीटा, वीडियो वायरल
इलाहाबाद : प्रिंसिपल ने बच्चों की बेरहमी से की पिटाई, छात्रा को भी पीटा- प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: यूपी के इलाहाबाद के एक स्कूल के प्रिंसिपल ने कुछ बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. प्रिंसिपल ने छात्रा को भी नहीं बख्शा और उसकी भी डंडे से पिटाई कर दी. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

यह भी पढ़ें- राष्ट्रीय गान नहीं बजने पर चेन्नई छात्रों की कथित तौर पर पिटाई की गई

दरअसल क्लास रुम में एक छात्र का दूसरे छात्रों से विवाद हो गया था जिसके बाद प्रिंसिपल ने छात्रों को क्लासरुम से बाहर निकाल कर डंडे से बेहरमी से पीटा. इसकी सूचना मिलते पर बच्चों के परिजनों ने स्कूल में हंगामा किया जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. 

यह भी पढ़ें- नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर बर्बर हमले की केंद्र सरकार ने की निंदा, निष्पक्ष जांच होगी

लोग प्रिसिंपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें कि ऐसा ही एक मामला इस साल फरवरी में सामने आया था. यह मामला गुजरात का था.


अमरेली जिले में एक निजी स्कूल के एक शिक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया. वीडियो में शिक्षक अध्ययन कक्ष में अपने छात्रों की पिटाई करते हए नजर आ रहा था. गिरफ्तारी से बचने के लिए शिक्षक फरार हो गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com