समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव रविवार को उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने भागवत कथा कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग जानबूझकर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को अपमानित करते हैं.
अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने हमें संविधान दिया है और लोकतंत्र में संविधान हमारे लिए रक्षा कवच का काम करता है. साथ ही समानता का अधिकार देता है. इसलिए भाजपा के लोग जानबूझकर उन्हें अपमानित करने का काम करते हैं. ये वही लोग हैं, जिन्होंने कभी भी न तो संविधान का सम्मान किया है और न ही बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का सम्मान किया है. भाजपा के सभी लोगों को माफी मांगनी चाहिए. हमारी पार्टी जनता के बीच जाएगी और अपील करेगी कि भाजपा के लोगों को हराओ."
अखिलेश यादव ने संसद परिसर में धक्का-मुक्की मामले में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज एफआईआर के बारे में पूछे जाने पर कहा, "भाजपा जानबूझकर ऐसी बहस छेड़ना चाहती है, जिससे उसे लाभ मिले. देश के बड़े नेताओं में से एक लालकृष्ण आडवाणी एक करोड़ रुपये लेकर आए थे और उसे टेबल पर रख दिया था. क्या उस समय कोई एफआईआर दर्ज हुई थी? एक जेपीसी बनाई गई थी और उसके माध्यम से जो कार्रवाई करनी थी, वह लोकसभा के अंदर हुई. मगर भाजपा जानबूझकर लोगों को डराना चाहती है."
उन्होंने संभल सांसद के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कहा, "सोशल मीडिया का जमाना है और हमारे सामने चुनौतियां हैं कि कैसे युवाओं का भविष्य बेहतर हो. मैं इतना ही कहूंगा कि जो इतिहास और पौराणिक कथाएं हैं, हम लोग उसे बदल नहीं सकते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं