विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2020

UP सरकार ने रोकी सपा की 'किसान यात्रा', धरने पर बैठे अखिलेश यादव को हिरासत में लिया

अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस चाहे तो हमें गिरफ्तार कर सकती है. उन्होंने हमारी गाड़ियां रोकी हैं, तो हम पैदल जाएंगे. 

UP सरकार ने रोकी सपा की 'किसान यात्रा', धरने पर बैठे अखिलेश यादव को हिरासत में लिया
धरने पर बैठे अखिलेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया
  • यूपी सरकार ने रोकी सपा की किसान यात्रा
  • अखिलेश यादव को हिरासत में लिया गया
  • समाजवादी पार्टी ने की निंदा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लखनऊ:

किसान आंदोलन (Farmers Protest) के समर्थन में कन्नौज में होने वाली "किसान यात्रा" की शुरुआत कर रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सोमवार को उनके घर के पास हिरासत में ले लिया गया. अखिलेश यादव को कन्नौज जाने से रोकने के लिए पुलिस ने उनके लखनऊ स्थित आवास के बाहर बैरिकेडिंग की थी.  अखिलेश यादव के घर से निकले पर पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद वह सपा समर्थकों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए. पुलिस ने सपा सुप्रीमो के साथ कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.  

समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को किसान यात्रा के लिए रोकने की कड़ी निंदा की है. सपा ने कहा, "अन्नदाता से अन्याय के खिलाफ अंतिम सांस तक समाजवादी संघर्षरत रहेंगे. ' किसान यात्रा ' को रोकने के लिए दमन की हर सीमा पार कर रही है सत्ता. किसानों की आवाज़ बुलंद करने निकले राष्ट्रीय अध्यक्ष को असंवैधानिक तरीके से सीएम के आदेश पर रोके जाना घोर निंदनीय!"

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "कई जगहों पर हमारे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वे (पुलिस) चाहे तो हमें गिरफ्तार कर सकते हैं. उन्होंने हमारी गाड़ियां रोकी हैं. हम पैदल जाएंगे." 

इससे पहले, प्रशासन ने कहा था कि किसान यात्रा की इजाजत नहीं दी है. प्रशासन ने कई सपा नेताओं को हिरासत में लेने के साथ विक्रमादित्य मार्ग को सील कर दिया था. इसके लिए कोरोना प्रोटोकॉल का हवाला दिया गया.

कन्नौज के जिलाधिकारी राकेश मिश्रा ने एनडीटीवी को बताया, "हमें सूचित किया गया था कि लोग एक स्थान पर एकत्रित होंगे और वहां जुलूस की शुरुआत करेंगे. मैं समझता हूं कि भीड़ आधे घंटे या एक घंटे के लिए स्थिर रहेगी. हमने प्रोग्राम को टालने का आग्रह भी किया था."

(ANI के इनपुट के ,साथ)

वीडियो: अखिलेश की किसान यात्रा से पहले पार्टी दफ्तर के आसपास का इलाका किया गया सील

  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com