विज्ञापन
This Article is From May 03, 2023

BSP अंदर ही अंदर भाजपा से मिली हुई, सावधान रहें : अखिलेश यादव

सपा प्रमुख ने कहा कि ''भाजपा सरकार शहरों में जन सुविधाएं तक नहीं दे सकी और स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा दिया है, जबकि स्मार्ट सिटी में कोई जन सुविधा नहीं है.''

BSP अंदर ही अंदर भाजपा से मिली हुई, सावधान रहें : अखिलेश यादव
सहारनपुर:

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और उप्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को आरोप लगाया कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अन्दर ही अन्दर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मिली हुई है और लोगों को चुनाव में बसपा से सावधान रहने के लिए कहा. मंगलवार को सपा मुख्यालय से लखनऊ में जारी एक बयान के अनुसार सहारनपुर में नगर निगम के सपा महापौर उम्मीदवार नूर हसन मलिक के समर्थन में रोड-शो के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि ''बहुजन समाज पार्टी अन्दर ही अन्दर भाजपा से मिली हुई है और चुनाव में बसपा से सावधान रहना है.''

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों और सिद्धांतों पर चलते हुए सभी लोगों को साथ लेकर चल रही है. यादव ने आरोप लगाया कि ''भाजपा के लोग नफरत फैलाने और हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने की राजनीति कर रहे हैं, इनके पास जनता को बताने के लिए खुद का कोई काम नहीं है. भाजपा सरकार ने नगरों में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को रोक दिया.''

सपा प्रमुख ने कहा कि ''भाजपा सरकार शहरों में जन सुविधाएं तक नहीं दे सकी और स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा दिया है, जबकि स्मार्ट सिटी में कोई जन सुविधा नहीं है.'' उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि ''स्मार्ट सिटी के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार और लूट हुई है. शहरों में कूड़ा और गंदगी है, नालियां और नाले भरे पड़े हैं.''

यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि ''यह चुनाव शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई और जनता की सुविधाओं के लिए है, लेकिन मुख्यमंत्री जी तमंचे की बात करते हैं. मुख्यमंत्री जी से सफाई, ट्रैफिक, जनसमस्याओं, बेरोजगारी, महंगाई पर सवाल करो तो जवाब तमंचा मिलता है. ऐसे मुख्यमंत्री जी से क्या उम्मीद की जा सकती है.''

उन्होंने कहा, ''प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. प्रदेश में हर दिन महिलाओं और बेटियों के साथ घटनाएं हो रही हैं. व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है. अन्याय, अत्याचार चरम पर है. मुख्यमंत्री जी दूसरों को माफिया बताते हैं, लेकि अगर वे स्वयं के मुकदमे वापस न लेते तो उनकी चार्जशीट बहुत लंबी होती. उन पर तमाम तरह के गंभीर मामले दर्ज थे.''

बयान के अनुसार आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी और गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. इससे पहले अखिलेश यादव ने सहारनपुर नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के महापौर प्रत्याशी नूर हसन मलिक के पक्ष में रोड-शो किया.

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com