- यूपी के शामली में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही
- यूपी: क्वारंटाइन वार्ड में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- कोरोना सैंपल की आज आनी थी रिपोर्ट
यूपी के शामली में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक 31 तारीख से शामली के जिला अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती था और उसे कोरोनावायरस के लक्षण थे. जिसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था और रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. लेकिन उससे पहले ही युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पूरा मामला जनपद शामली के जिला अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन वर्ल्ड का है जहां पर एक युवक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
बीते 31 तारीख में कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद शामली के जिला अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड में भर्ती किया गया था. जिसका कोरोना सिम्प्टम के चलते सैंपल लिया गया था जोकि जांच के लिए भेजा गया है. जिसकी रिपोर्ट आज आनी थी लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जिला अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड में युवक की मौत होना अपने आप में स्वास्थ्य विभाग पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड में युवक ने फांसी कैसे लगा ली. मृतक शामली के नानूपूरा का रहने वाला था जिसकी उम्र करीब 40 वर्ष और जिला अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड में 10 और लोग भर्ती हैं जिन्हें भी कोरोनावायरस के लक्षण के चलते क्वॉरेंटाइन किया गया है.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं