उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की एक मुस्लिम बस्ती में करीब 70 साल पुराना एक मंदिर मिला है. बन्ना देवी थाना इलाके में मिले इस मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में यहां पर हिंदू परिवार रहते थे. वह अपने मकान बेचकर के चले गए थे और अपने साथ मंदिर की मूर्तियां भी ले गए थे. बुधवार को हिंदू संगठन के युवा मौके पर पहुंचे और उन्होंने मंदिर को कब्जा मुक्त कराया. इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई की गई. वहीं अलीगढ़ की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने मंदिर पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.
इस मामले में स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सराय रहमान की एक गली में हिंदू परिवार रहते थे. यह मंदिर तभी से स्थापित है. हिंदू परिवार अपने मकान बेचकर चले गए और मंदिर की मूर्तियों को भी अपने साथ ले गए, उस वक्त से ही यहां पर कोई पूजा-अर्चना नहीं होती है. बाद में नगर निगम की ओर से यहां पर मिट्टी डाल दी गई. इस कारण यह मंदिर बंद हो गया.
15 मंदिरों से हटाएंगे अवैध कब्जा
अखिल भारतीय करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि थाना बन्ना देवी क्षेत्र में करीब 60-70 साल पुराना शिव मंदिर है, जिस पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने कब्जा कर रखा है. करणी सेना ने महानगर में ऐसे करीब 15 मंदिर चिह्नित किए हैं, जिन पर एक समुदाय विशेष का कब्जा है.
उन्होंने बताया कि कलेक्ट्रेट में एडीएम सिटी से मिलकर सराय रहमान वाले मंदिर को कब्जा मुक्त कराने के लिए ज्ञापन दिया है और अन्य मंदिरों को भी कब्जा मुक्त करने का प्रण लिया है.
मंदिर में मौजूद है शिवलिंग
इस मौके पर पहुंचे अपर नगर आयुक्त राकेश यादव ने बताया कि यहां पर एक प्राचीन मंदिर है, जिसमें शिवलिंग भी है. इस संबंध में पुलिस प्रशासन न्याय उचित कार्रवाई करेगा.
मौके पर पहुंची पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने कहा कि मंदिर पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है, जो घोर निंदनीय है. इस संबंध में मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कब्जा किया है उनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की जाएगी.
इस मामले में एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि बन्ना देवी क्षेत्र के सराय रहमान में एक प्राचीन मंदिर पर कब्जा करने की सूचना मिली है. इस संबंध में जांच कराई जा रही है. जांच के बाद मंदिर पर अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं