विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2022

उत्तर प्रदेश : मऊ जिले के गांव के मकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत

जिलाधिकारी, मऊ, अरुण कुमार ने कहा, "मऊ जिले के कोपागंज थाने के शाहपुर गांव में एक घर में आग लगने से एक महिला, 1 वयस्क और 3 नाबालिगों सहित परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश : मऊ जिले के गांव के मकान में आग लगने से 5 लोगों की मौत
प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि आग चूल्हे से लगी थी.
मऊ:

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के शाहपुर गांव में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही राहत दल मौके पर पहुंच गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जिलाधिकारी, मऊ, अरुण कुमार ने कहा, "मऊ जिले के कोपागंज थाने के शाहपुर गांव में एक घर में आग लगने से एक महिला, 1 वयस्क और 3 नाबालिगों सहित परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई.

दमकल, चिकित्सा के साथ पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं." उन्होंने कहा, "प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि आग चूल्हे से लगी थी."  डीएम अरुण कुमार ने बताया कि हादसे में मृत लोगों के लिए मुआवजे की घोषणा की गई है. परिवार को प्रति व्यक्ति 4 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली : महंगे किंग्स कोर्ट में रहने वाले वकील के घर में चोरी; घड़‍ियां-गहने और नकदी ले उड़े चोर

ये भी पढ़ें : बात करने से मना किया तो शख्स ने 51 बार पेचकस घोंपकर की 20 साल की युवती की हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: