विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2018

26 जनवरी और दिल्ली को लेकर कोडवर्ड में बात कर रहे 5 कश्मीरी युवक हिरासत में

सोमवार सुबह मुरादाबाद से दिल्ली जा रही बस में मुरादाबाद के गांगन पुल के पास से पांच युवक बस चढ़े. जिनका व्यवहार और भाषा बस कंडक्टर और बस में सवार एक पुलिसकर्मी को अजीब लगा था.

26 जनवरी और दिल्ली को लेकर कोडवर्ड में बात कर रहे 5 कश्मीरी युवक हिरासत में
फाइल फोटो
लखनऊ: गणतंत्र दिवस  के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरत रही पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश  के गजरौला में बस की चेकिंग के दौरान दिल्ली और 26 जनवरी को लेकर कोडवर्ड में बात कर रहे पांच संदिग्ध कश्मीरी युवकों को पकड़ा है. जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.  सोमवार सुबह मुरादाबाद से दिल्ली जा रही बस में मुरादाबाद के गांगन पुल के पास से पांच युवक बस चढ़े. जिनका व्यवहार और भाषा बस कंडक्टर और बस में सवार एक पुलिसकर्मी को अजीब लगा. 

डल झील पर बनी बुक शॉप को लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में मिली जगह

उन लोगों ने उन पर नजर रखी और पाया कि युवक आपस में कोडवर्ड में बात कर रहे हैं. वह बार-बार दिल्ली और 26 जनवरी का जिक्र भी कोडवर्ड में कर रहे थे. इस पर पुलिसकर्मी ने सतर्कता बरतते हुए गजरौला पुलिस को सूचना दे दी. संदिग्ध युवकों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई.

वीडियो : गणतंत्र दिवस से पहले अलर्ट

इसके बाद एसओ गजरौला हरपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने हाईवे पर एमडीए कालोनी के सामने मुरादाबाद दिशा से आ रहे वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस ने पीतलनगरी डिपो की बस की भी चेकिंग की और सभी पांचों युवकों को उतारकर हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने सभी युवकों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है. खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं. खुफिया एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंचकर पूछताछ में जुटे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com