विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2017

उत्तर प्रदेश : नर्सिग कालेज 3 छात्र सरयू नदी में डूबे

उत्तर प्रदेश : नर्सिग कालेज 3 छात्र सरयू नदी में डूबे
अध्य्यन के लिए आए छात्र नदी में नहाने के लिए चले गए, तब यह घटना घटी (फाइल फोटो)
गोंडा: उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के कटहा घाट पर एससीपीएम नर्सिग कालेज की छात्रा और दो छात्रों की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई, वहीं एक छात्रा को ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शव बरामद कर लिया. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी व कालेज प्रशासन के लोग पहुंचे. छात्रों के साथ आए नाविक का अभी तक पता नहीं सका है.

सतीशचंद्र मेमोरियल पैरा मेडिकल कॉलेज, हारीपुर के नर्सिंग के 40 छात्र-छात्राएं शुक्रवार सुबह ट्रेनिंग के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  करनैलगंज पहुंचे थे. दल के साथ आए कुछ छात्र-छात्राएं करनैलगंज स्थित कटहा घाट सरयू किनारे पहुंच गए.

चार छात्र-छात्राएं संतकबीरनगर के शिकारीगंज थाना क्षेत्र के ब्यूरहा गांव निवासी सुषमा चौधरी, श्रद्धा, अखिलेंद्र प्रताप निवासी आर्यनगर व सलमान निवासी वीरपुर भोज गोंडा सरयू नदी में नहाने चले गए, लेकिन गहरे पानी में पहुंच जाने से वह लोग डूबने लगे. उनकी चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने श्रद्धा को बचा लिया, लेकिन बाकी डूब गए.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से छात्रा सुषमा, छात्र सलमान और अखिलेंद्र का शव नदी से बरामद कर लिया. श्रद्धा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

सूचना पर एसडीएम हरिशंकर लाल, सीओ एस. हम्द और कोतवाल हरि सिंह मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने बताया कि छात्रों का यह दल सीएचसी पर इंटर्नशिप कर रहा था. ये छात्र यहां घूमने आया था. बाकी छात्र तो सीढ़ियों पर बैठे रहे, लेकिन दो छात्राओं के नहाने जाने की वजह से घटना हुई.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com