डासना जेल
- डासना जेल के 27 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गये.
- पिछलेसाल 49 कैदी में यह संक्रमण पाया गया था.
- मेडिकल अधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजियाबाद:
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एचआईवी संक्रमण का एक भयावह और बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. गाजियाबाद के डासना जेल के 27 कैदी एचआईवी से संक्रमित पाए गये हैं. इस खबर के बाद मेडिकल ऑफिसर ने जेल के सभी पांच हजार कैदियों की एचआईवी जांच के आदेश दिये हैं. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले पिछले साल करीब 49 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गये थे. मगर उत्तर प्रदेश से ही एक और मामला सामने आया है. डासना जेल के बाद मेरठ में भी ऐसा ही मामला देखने को मिला है.
उत्तर प्रदेश : उन्नाव में 40 लोग पाए गए एचआईवी संक्रमित, झोलाछाप डॉक्टर ने किया था एक ही सीरिंज का इस्तेमाल
बताया गया था कि कुछ गांवों में साईकिल पर घूमकर एक झोलाछाप ने लोगों का इलाज किया. एक ही इंजेक्शन का कथित तौर पर बार-बार इस्तेमाल करने से करीब 40 लोग एचआईवी संक्रमित हो गए. झोलाछाप से इलाज करवाने वाले कुछ और लोगों में एचआईवी संक्रमण के लक्षण दिखे हैं. इसकी पुष्टि के लिए कई जांचें करवाई जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बांगरमऊ थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर लिखवाई है.
VIDEO: झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के बाद 21 लोग HIV संक्रमित
इतना ही नहीं, मेरठ के चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में भी 10 कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाए गये हैं. हालांकि, उन सभी का मेरठ मेडिकल कॉलेज के ए.आर.टी सेंटर में इलाज चल रहा है. मेरठ के सीएमओ राजकुमार ने कहा कि कैदियों के ऊपर मुकदमा चल रहा है और जेल में आने से पहले ही ये लोग एचआईवी संक्रमित थे.Ghaziabad: 27 prisoners of Dasna Jail found infected with HIV; medical officers have ordered HIV test of all the 5,000 prisoners. 49 prisoners were found HIV positive last year pic.twitter.com/qB41CqkLWN
— ANI UP (@ANINewsUP) March 9, 2018
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के बांगरमऊ तहसील के कुछ गांवों के क़रीब 40 लोग इलाज के बाद एचआईवी संक्रमित हो गए थे. दरअसल झोलाछाप डॉक्टरों ने इनका इलाज किया था. कथित तौर पर एक ही इंजेक्शन बार-बार इस्तेमाल किया गया, जिससे इन लोगों को संक्रमण हुआ. स्वास्थ्य विभाग ने थाने में अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर लिखवाई है.10 prisoners of Meerut's Chaudhary Charan Singh district jail have tested positive for HIV & are undergoing treatment at Meerut Medical College's A.R.T Centre. Dr. Raj Kumar, CMO, Meerut says,'prisoners are undertrial & were HIV positive before their arrival in Jail'(09.03.2018) pic.twitter.com/qQv78VD8ip
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2018
उत्तर प्रदेश : उन्नाव में 40 लोग पाए गए एचआईवी संक्रमित, झोलाछाप डॉक्टर ने किया था एक ही सीरिंज का इस्तेमाल
बताया गया था कि कुछ गांवों में साईकिल पर घूमकर एक झोलाछाप ने लोगों का इलाज किया. एक ही इंजेक्शन का कथित तौर पर बार-बार इस्तेमाल करने से करीब 40 लोग एचआईवी संक्रमित हो गए. झोलाछाप से इलाज करवाने वाले कुछ और लोगों में एचआईवी संक्रमण के लक्षण दिखे हैं. इसकी पुष्टि के लिए कई जांचें करवाई जा रही हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बांगरमऊ थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर लिखवाई है.
VIDEO: झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के बाद 21 लोग HIV संक्रमित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं