विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

कथावाचक पिटाई मामला: इटावा में 11 यूट्यूबर्स गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का है आरोप

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश सिंह श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है.

कथावाचक पिटाई मामला: इटावा में 11 यूट्यूबर्स गिरफ्तार,  सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने का है आरोप
इटावा:

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में 11 यूट्यूबर्स को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई जिले के सैफई, इकदिल, लवेदी, बसरहर, बकेवर, कोतवाली, उसरहर और फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्रों में की गई. गिरफ्तार किए गए लोगों में शिवम, प्रिंस, कुणाल, विकास, पंकज, आशिक, अंशुल, रवि और नवनीत सहित अन्य शामिल हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ आईटी अधिनियम की धारा 67ए के तहत कार्रवाई की गई है. 

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बृजेश सिंह श्रीवास्तव ने बताया कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. पिछले 12 घंटों में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. यह कार्रवाई तब शुरू हुई जब पुलिस की साइबर सेल ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट का संज्ञान लिया. एसएसपी ने बताया कि ये पोस्ट जिले में हाल ही में एक कथावाचक से संबंधित विवाद से जुड़े थे.

एसएसपी श्रीवास्तव ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट न करें. उन्होंने कहा, "यदि आपको ऐसी कोई पोस्ट मिलती है, तो उसे आगे फॉरवर्ड न करें, बल्कि तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचित करें." उन्होंने जोर देकर कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है, और इसमें जनता का सहयोग अत्यंत आवश्यक है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

ये भी पढ़ें-: पुरी के श्रीगुंडिचा मंदिर में रथ के सामने भगदड़, 3 लोगों की मौत, 10 घायल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com