विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2022

Video : गाजियाबाद में 11 साल की बच्ची के पीछे दौड़ पड़े आवारा कुत्ते, बड़ी मुश्किल से खुद को बचाया

देशभर में कुत्तों के हमलों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में गाजियाबाद में एक 11 साल की बच्ची पर कुत्ते टूट पड़े थे, बच्ची बड़ी मुश्किल से खुद को बचा पाई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

गाजियाबाद:

देशभर से लगातार कुत्तों के इंसानों पर अटैक करने के कई मामले सामने आ चुके हैं. बीते दिनों ही इन मामलों ने काफी तूल भी पकड़ी. इस हफ्ते की शुरुआत में गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का झुंड 11 साल की बच्ची के पीछे दौड़ता नजर आया. गनीमत ये रही कि बच्ची बाल-बाल बचने में कामयाब रही. सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई यह घटना गुरुवार को गाजियाबाद के वैशाली में रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी की बताई जा रही है.

अब ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में लड़की को भागते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि कुत्ते काफी तेजी से उसका पीछा करने लगे. तभी एक कुत्ता छलांग लगाकर लड़की की टी-शर्ट पकड़ लेता है. लेकिन लड़की भागकर एक गेट के अंदर घुस जाती है इससे पहले कि कुत्ते उसे कोई नुकसान पहुंचाते. वहीं मौजूद दो सुरक्षाकर्मी कुत्तों को भगाने के लिए बाहर भागते हैं.

पिछले कुछ महीनों में दिल्ली-एनसीआर की सोसायटियों से कुत्तों के हमलों की कई घटनाएं सामने आई हैं. नोएडा अथॉरिटी ने हाल ही में पालतू जानवरों को लेकर एक पॉलिसी बनाई है. नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, पालतू जानवरों के मालिकों को 31 जनवरी 2022 तक अपने कुत्तों या बिल्लियों का पंजीकरण कराना होगा या फिर जुर्माना भरना होगा.  पालतू कुत्तों या बिल्लियों के कारण होने वाली किसी भी चोट के मामले में 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : जेडीयू ने जीता पटना विश्वविद्यालय का छात्रसंघ चुनाव, अध्यक्ष समेत 5 में से 4 पदों पर किया कब्जा

ये भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में बढ़ने लगी ठंड, कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी के आसार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com