विज्ञापन

खराब CIBIL Score बना शादी टूटने की वजह, अपना CIBIL स्कोर कैसे बढ़ाएं? जानें स्मार्ट टिप्स

आज के समय में सिबिल स्कोर (CIBIL Score) सिर्फ लोन लेने तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि शादी से पहले रिश्ते और परिवार को देखने के साथ-साथ अब लोग अपने होने वाले जीवनसाथी का क्रेडिट स्कोर (Credit Score) भी देखने लगे हैं.

खराब CIBIL Score बना शादी टूटने की वजह, अपना CIBIL स्कोर कैसे बढ़ाएं? जानें स्मार्ट टिप्स
Tips to Improve Your Credit Score: अगर आपका CIBIL स्कोर खराब है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ स्मार्ट तरीकों से आप इसे सुधार सकते हैं.
नई दिल्ली:

शादी में दूल्हे की एंट्री हो चुकी थी, दुल्हन हाथ में वरमाला लिए खड़ी थी और रिश्तेदार नाच-गाने में मस्त थे. लेकिन तभी किसी ने दूल्हे का सिबिल स्कोर (CIBIL Score) चेक किया और शादी टूट गई. सुनने में भले ही यह किसी फिल्मी सीन जैसा लगे, लेकिन हाल ही में महाराष्ट्र के मुरटीजापुर में ऐसा ही मामला सामने आया. ऐसे में  शादी के लिए कुंडली के साथ-साथ फाइनेंशियल स्टेबिलिटी (Financial Stability) भी जरूरी हो गई है.

आज के समय में CIBIL स्कोर सिर्फ लोन लेने तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि शादी से पहले रिश्ते और परिवार को देखने के साथ-साथ अब लोग अपने होने वाले जीवनसाथी का क्रेडिट स्कोर (Credit Score) भी देखने लगे हैं. इस खबर से भी यह साफ हो गया कि अब शादी सिर्फ प्यार और परिवारों के मेल तक सीमित नहीं रही, बल्कि फाइनेंशियल बैकग्राउंड भी अहम हो गया है. 

तो आइए जानते हैं कि फाइनेंशियल कंपैटिबिलिटी क्यों जरूरी है? इसके साथ ही जानेंगे कि CIBIL स्कोर क्या होता है और इसे कैसे बेहतर किया जा सकता है.  

शादी से पहले फाइनेंशियल कंपैटिबिलिटी क्यों जरूरी?  

पहले शादी से पहले सिर्फ परिवार का बैकग्राउंड, रिश्ते और व्यक्तिगत गुण देखे जाते थे, लेकिन अब फाइनेंशियल कंपैटिबिलिटी (Financial Compatibility) भी एक अहम फैक्टर बन गई है.कई लोग अपने पार्टनर की आदतें, खर्च करने का तरीका, सेविंग और इन्वेस्टमेंट प्लानिंग को नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन शादी के बाद पैसों को लेकर तनाव बढ़ सकता है, अगर दोनों की फाइनेंशियल आदतें मेल नहीं खातीं.अगर पार्टनर की उधारी (Debt) ज्यादा है और उसकी रीपेमेंट की कोई प्लानिंग नहीं है, तो यह भविष्य में दिक्कतें बढ़ा सकता है.

वहीं, अगर कोई साथी अपनी कमाई के अनुसार खर्च करता है, सेविंग्स करता है और निवेश (Investment) करता है, तो ऐसा पार्टनर शादी के बाद एक बेहतर जीवनसाथी साबित हो सकता है.

भारतीय कपल्स पैसों पर खुलकर चर्चा क्यों नहीं करते?  

भारत में रिश्तों में पैसों को लेकर खुलकर बात करना अब भी आम नहीं है. YouGov के एक सर्वे के मुताबिक:  

  • 32% भारतीय मिलेनियल्स और जेन Z ने बिना अपने पार्टनर को बताए पर्सनल लोन लिया था.
  • सिर्फ 30% भारतीय ही पैसों के मामले में अपने पार्टनर पर पूरा भरोसा करते हैं.  
  • 68% भारतीय महिलाएं हाई इनकम वाले पार्टनर से ज्यादा फाइनेंशियल स्टेबल (Financially Stable) पार्टनर को चुनना पसंद करती हैं.

लेकिन इसके बावजूद भी कपल्स फाइनेंस पर चर्चा करने से बचते हैं, जो आगे चलकर रिश्तों में तनाव पैदा कर सकता है.

CIBIL स्कोर क्या होता है? (What is CIBIL Score)  

जब आप किसी बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से लोन लेने जाते हैं, तो वे सबसे पहले आपका CIBIL स्कोर चेक करते हैं.चलिए CIBIL स्कोर का मतलब जानते हैं.

  • यह एक 3 अंकों की रेटिंग होती है, जो 300 से 900 के बीच होती है.
  • 750 या इससे ज्यादा का CIBIL स्कोर अच्छा माना जाता है और इससे लोन लेने में आसानी होती है.
  • अगर आपका CIBIL स्कोर कम है, तो बैंक लोन देने में हिचकिचाते हैं या ज्यादा ब्याज दर (High Interest Rate) पर लोन देते हैं.

CIBIL स्कोर खराब होने की वजह (Reasons for Low CIBIL Score)  

अगर आपका CIBIL स्कोर कम है, तो इसका असर आपके फाइनेंशियल फैसलों पर पड़ सकता है. आइए जानते हैं इसके मुख्य कारण:  

  1. समय पर लोन या क्रेडिट कार्ड का भुगतान न करना – EMI या क्रेडिट कार्ड बिल में देरी करने से स्कोर गिरता है.
  2. बहुत ज्यादा कर्ज लेना (High Debt Burden) – अगर आपकी इनकम के मुकाबले लोन ज्यादा है, तो बैंक आपको रिस्की समझ सकता है.
  3. क्रेडिट कार्ड का ओवरयूज – अगर आप हर महीने क्रेडिट कार्ड की लिमिट के करीब खर्च कर रहे हैं, तो स्कोर खराब हो सकता है.
  4. बार-बार लोन अप्लाई करना – बार-बार लोन के लिए अप्लाई करने से बैंक को लगता है कि आपको पैसों की ज्यादा जरूरत है, जिससे स्कोर गिर सकता है.
  5.  कोई क्रेडिट हिस्ट्री न होना – अगर आपने पहले कभी लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है, तो बैंक को आपके फाइनेंशियल बिहेवियर के बारे में कुछ पता नहीं होता, जिससे स्कोर कम हो सकता है.

खराब CIBIL स्कोर से क्या दिक्कतें हो सकती हैं?  

अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है, तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जैसे लोन मिलना मुश्किल हो सकता है.क्रेडिट कार्ड मिलने में दिक्कत आ सकती है.वहीं, अगर लोन मिल भी गया, तो ब्याज दर (Interest Rate) ज्यादा होगी.  

CIBIL स्कोर कैसे सुधारें? (Improve CIBIL Score)  

अगर आपका CIBIL स्कोर खराब है, तो घबराने की जरूरत नहीं है. कुछ स्मार्ट तरीकों से आप इसे सुधार सकते हैं:  

1. समय पर सभी लोन और बिल्स का भुगतान करें  

EMI और क्रेडिट कार्ड बिल को कभी भी डिफॉल्ट न करें.
हर महीने पूरा क्रेडिट कार्ड बिल चुकाने की कोशिश करें.

2. ज्यादा कर्ज लेने से बचें  

अगर पहले से बहुत सारे लोन चल रहे हैं, तो नया लोन लेने से बचें.
अपनी क्रेडिट लिमिट का 30% से ज्यादा इस्तेमाल न करें.

3. पुराना क्रेडिट कार्ड बंद न करें  

पुराने क्रेडिट कार्ड को बिना वजह बंद करने से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री प्रभावित हो सकती है.

4. नया लोन सोच-समझकर लें  

बार-बार लोन अप्लाई करने से बचें, क्योंकि हर बार आपका CIBIL स्कोर चेक किया जाता है, जिससे स्कोर कम हो सकता है.

5. अपनी CIBIL रिपोर्ट रेगुलरली चेक करें  

यह देखने के लिए कि कहीं आपकी रिपोर्ट में कोई गलत एंट्री तो नहीं है.
अगर कोई गलती मिले, तो तुरंत उसे ठीक करवाएं.  

फ्री में CIBIL स्कोर कैसे चेक करें? (Check CIBIL Score for Free)  

अब आप आसानी से फ्री में CIBIL स्कोर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप पेटीएम (Paytm) जैसी मोबाइल वॉलेट ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. CIBIL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी रिपोर्ट देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें-  Credit Score हो गया है खराब, तो न हों परेशान, इन 5 आसान तरीकों से तेजी से बढ़ जाएगा सिबिल

खराब CIBIL Score के चलते Loan लेने में हो रही परेशानी? जानें सिबिल स्कोर को सुधारने का आसान तरीका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: