विज्ञापन

Credit Score Check: अपने क्रेडिट स्कोर को रेगुलर चेक करना क्यों है जरूरी? जानें इसके फायदे

Credit Score Check: समय-समय पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहना बहुत जरूरी होता है. कम से कम साल में एक बार अपना क्रेडिट स्कोर जरूर चेक करना चाहिए.

Credit Score Check: अपने क्रेडिट स्कोर को रेगुलर चेक करना क्यों है जरूरी? जानें इसके फायदे
Benefits of Tracking Credit Score Regularly: क्रेडिट जितना ज्यादा होगा, बैंकों को उस कस्टमर पर उतना ही भरोसा होगा. यानी क्रेडिट स्कोर खराब होने पर बैंक आपको आगे लोन देने में आनाकानी कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

अगर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते हैं या आपने कोई पर्सनल लोन ले रखा है, तो एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि समय-समय पर अपना क्रेडिट स्कोर जरूर चेक करते रहे. अगर आप क्रेडिट स्कोर (Credit score) के बारे में नहीं जानते तो बता दें कि क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच की तीन अंकों की एक संख्या होती है. यह स्कोर ही कस्टमर की क्रेडिट योग्यता को दर्शाता है.

क्रेडिट स्कोर चेक करते रहना बहुत जरूरी

क्रेडिट जितना ज्यादा होगा, बैंकों को उस कस्टमर पर उतना ही भरोसा होगा. यानी क्रेडिट स्कोर खराब होने पर बैंक आपको आगे लोन देने में आनाकानी कर सकते हैं. समय-समय पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहना बहुत जरूरी होता है. कम से कम साल में एक बार अपना क्रेडिट स्कोर जरूर चेक करना चाहिए. चलिए आज हम आपको नियमित तौर पर क्रेडिट स्कोर चेक करने के फायदों के बारे में बताते हैं.

क्रेडिट स्कोर चेक करने के मुख्य फायदे (Benefits of checking credit score)

1. क्रेडिट स्कोर इम्प्रूव करने में मदद: यह पता लगाकर कि आपके क्रेडिट स्कोर को क्या प्रभावित कर रहा है जैसे ज्यादा क्रेडिट का इस्तेमाल करना या देर से पेमेंट करना आदि के बारे में जानकर आप इसे सुधारने के लिए जरूरी कदम उठा सकते हैं.

2. फाइनेंशियल अवेयरनेस : अपने क्रेडिट स्कोर को चेक करके आप अपनी फाइनेंशियल सिचुएशन को बेहतर ढंग से समझ सकते हैं. इससे आपको यह पता चलता है कि आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन स्टेटस कैसा है, आपकी लोन एलिजिबिलिटी और आपकी फाइनेंशियल हेल्थ कैसी है.

3. जल्दी किसी गलती पता लगाने में मदद: क्रेडिट स्कोर को नियमित तौर पर चेक करने से क्रेडिट रिपोर्ट में अगर कोई एरर होती है तो उसका जल्दी पता लग जाता है, जिससे आप उन्हें ठीक कर सकते हैं और अपने क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव इम्पैक्ट पड़ने से रोक सकते हैं.

4. बेहतर लोन शर्तें मिलने में मदद : आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर लोन शर्तें (जैसे कम ब्याज दर, ज्यादा लोन अमाउंट) मिलने में मदद करता है. एक हाई क्रेडिट स्कोर दर्शाता है कि आप लोन चुकाने में सक्षम हैं, जिससे बैंक आपको बेहतर शर्तों पर लोन देने के लिए तैयार हो सकते हैं.

5. खरीदारी में मदद : अगर आप कोई महंगा आइटम, जैसे कि कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो अपने क्रेडिट स्कोर को पहले से चेक कर लेने से आपको लोन के लिए अप्लाई करने से पहले इसे बेहतर बनाने का समय मिल जाता है, अगर ये स्कोर ज्यादा अच्छा नहीं है. अच्छे क्रेडिट स्कोर पर लोन मिलना आसान होता है.

6. क्रेडिट कार्ड अपग्रेड : एक अच्छा क्रेडिट स्कोर आपको प्रीमियम क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल बनाता है, जो बेहतर रिवॉर्ड, डिस्काउंट और कई दूसरे बेनिफिट के साथ आते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com