विज्ञापन
This Article is From May 28, 2024

Vi Guarantee Program: वोडाफोन आइडिया के यूजर्स के लिए खुशखबरी,130GB डेटा बिल्कुल फ्री, ऐसे करें क्लेम

Vodafone India (Vi) Guarantee Programme: अगर आप वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड यूजर हैं तो आपके डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ही आप इस एडिशनल 10G डेटा का लाभ उठा पाएंगे.

Vi Guarantee Program: वोडाफोन आइडिया के यूजर्स के लिए खुशखबरी,130GB डेटा बिल्कुल फ्री, ऐसे करें क्लेम
Vi launches Guarantee programme for Extra Data Benefits : यह ऑफर केवल उन्हीं प्रीपेड यूजर्स के लिए है जो 5G स्मार्टफोन या नए 4G स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

वोडाफोन आइडिया (Vi) ने अपने यूजर्स को बड़ी खुशखबरी दी है. इसके तहत वोडाफोन आइडिया (Vi) ने  प्रीपेड यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है. कंपनी ने नया Vi गारंटी प्रोग्राम (Vodafone India (Vi) Guarantee Programme) लॉन्च किया है, जिसके तहत सभी नए प्रीपेड यूजर्स को 130GB तक हाई-स्पीड डेटा मुफ्त मिलेगा. Vi गारंटी स्कीम 5G और नए 4G स्मार्टफोन यूजर्स को बिना रुकावट हाई-स्पीड डेटा देने के लिए शुरू की गई है. हालांकि,ये ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध होगा .

ऐसे में अगर आपके मोबाइल डेटा का लिमिट हर दिन खत्म हो जाता है तो आपके लिए यह एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. इस ऑफर का फायदा उठाकर आप अगले एक साल तक फ्री में 130GB डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

तो चलिए जानते हैं कि Vi गारंटी स्कीम (Vi Guarantee Scheme) के तहत किन यूजर्स को फायदा मिल पाएगा और यूजर्स इसके तहत फ्री डेटा कैसे क्लेम कर सकते हैं...

किन यूजर्स को मिलेगा फायदा?

  • यह ऑफर केवल उन्हीं प्रीपेड यूजर्स के लिए है जो 5G स्मार्टफोन या नए 4G स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
  • इसके लिए यूजर को कम से कम ₹239 या उससे ज्यादा का अनलिमिटेड डेली डेटा वाला पैक इस्तेमाल करना होगा. 
  • इस ऑफर का पूरा फायदा उठाने के लिए यूजर को पूरे एक साल (13 महीने) तक इसी पैक को रिचार्ज कराना होगा.
  • यह ऑफर कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, असम, नॉर्थ ईस्ट और ओडिशा के यूजर्स को नहीं मिलेगा.

जानें कैसे मिलेगा 130GB फ्री डेटा?

  • सबसे पहले यह चेक करें कि आप वोडाफोन आइडिया नेटवर्क के साथ-साथ 4G या 5G स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
  • यूजर्स को अपने फोन पर *121199 या *199199# डायल करना होगा.
  • इसके बाद दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ऑफर को क्लेम कर लें.
  • एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलने के बाद आपका मुफ्त डेटा चालू हो जाएगा.
  • एक बार ऑफर क्लेम करने के बाद, यूजर के अकाउंट में 13 किस्तों में हर बार 10GB डेटा जमा किया जाएगा, जो 28 दिनों के लिए मान्य होगा.
  • आप *199# डायल करके अपना एडिशनल डेटा चेक कर सकते हैं.

डेली लिमिट खत्म होने के बाद मिलेगा एक्सट्रा डेटा

इस खास ऑफर को लेकर Vi का कहना है कि यह सिर्फ 25 मई से 14 जून की मध्यरात्रि तक ही मान्य है. अगर आप वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड यूजर हैं और ऊपर बताई गई शर्तों को पूरा करते हैं तो इसके बावजूद यह एडिशनल 10G डेटा आपके डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद ही इस्तेमाल हो पाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com