विज्ञापन

1 अगस्त से UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, बैलेंस चेक से लेकर ऑटो पेमेंट्स पर होगा असर

UPI New Rule: अगर आप UPI का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं, तो ये बदलाव आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. 1 अगस्त के बाद आपका UPI एक्सपीरियंस थोड़ा बदलेगा.

1 अगस्त से UPI के नियमों में बड़ा बदलाव, बैलेंस चेक से लेकर ऑटो पेमेंट्स पर होगा असर
New UPI Rule: UPI की डेली ट्रांजैक्शन करीब 16 अरब तक पहुंच चुकी है. हर सेकंड 7 हजार से ज्यादा ट्रांजैक्शन हो रहे हैं.
नई दिल्ली:

अगर आप भी Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे ऐप्स से UPI पेमेंट करते हैं, तो 1 अगस्त से कुछ अहम बदलाव आपके लिए जरूरी हो सकते हैं. दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI अब UPI सिस्टम से जुड़ी कुछ तकनीकी चीजों को बदलने जा रहा है. इसका मकसद है UPI सिस्टम पर बढ़ते लोड को कम करना और फालतू API रिक्वेस्ट्स को कंट्रोल करना.

बार-बार बैलेंस चेक करने वालों को लगेगा झटका

इस बदलाव का सबसे बड़ा असर उन लोगों पर होगा जो दिन में कई बार बैलेंस चेक करते हैं या जिनके कई बैंक अकाउंट एक ही मोबाइल नंबर से लिंक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब आप दिन में सिर्फ 50 बार ही अपना बैंक बैलेंस UPI ऐप से चेक कर पाएंगे. वहीं मोबाइल नंबर से लिंक बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स भी अब 25 बार से ज्यादा नहीं देखी जा सकेंगी.

हर सेकंड हो रहे 7 हजार से ज्यादा UPI ट्रांजैक्शन

UPI की डेली ट्रांजैक्शन करीब 16 अरब तक पहुंच चुकी है. हर सेकंड 7 हजार से ज्यादा ट्रांजैक्शन हो रहे हैं. यानी अगर UPI सिर्फ एक मिनट के लिए भी बंद हो जाए तो करीब 4 लाख लोग सीधे प्रभावित होते हैं. अप्रैल में एक बार ऐसा हुआ भी था जब 5 घंटे तक पेमेंट बंद रहा और लाखों लोग परेशान हुए.

अब फिक्स टाइम पर ही होंगे ऑटो पेमेंट्स 

एक और बड़ा बदलाव ऑटो पेमेंट्स को लेकर होगा. SIP या Netflix जैसे सब्सक्रिप्शन पेमेंट अब केवल नॉन-पीक ऑवर्स में ही होंगे. यानी सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद.

NPCI ने सभी बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स को 31 जुलाई तक ये बदलाव लागू करने को कहा है. क्योंकि हाल ही में पता चला था कि कुछ बैंक लगातार बार-बार 'चेक ट्रांजैक्शन' जैसी API रिक्वेस्ट भेज रहे थे, जिससे सिस्टम पर काफी लोड आ रहा था और कई बार UPI ठप हो जा रहा था.

अगर आप UPI का रेगुलर इस्तेमाल करते हैं, तो ये बदलाव आपके लिए जानना बेहद जरूरी है. 1 अगस्त के बाद आपका UPI एक्सपीरियंस थोड़ा बदलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com