Benefits of Traveling by Train : इंडियन रेलवे का नेटवर्क बहुत बड़ा है. भारतीय रेल देश में ही नहीं बल्कि आस-पास के कुछ देशों में भी अपनी सेवाएं देती है. इंडिया में लोग किसी अन्य साधन से लम्बी दूरी तय करने की बजाय ट्रेनों से लंबी यात्राएं करना पसंद करते है. कुछ महानगर तो ऐसे भी है जहां लोकल ट्रेनें वहां की लाइफ लाइन मानी जाती हैं. भारत में ट्रेनों का सफर कम खर्चीला और आरामदायक होता है.
इन सबके बाद भी बहुत कम लोग यह जानते है कि ट्रेन टिकट से सिर्फ सफर ही नहीं किया जाता बल्कि इससे और भी फायदे मिलते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते है आपके कंफर्म ट्रेन टिकट से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं.
ट्रेन टिकट लेने के फायदे (Benefits Of Train Ticket)
1. यात्रा के दौरान रुकने की सुविधा
यदि आप ट्रैवलिंग के दौरान रुकने के लिए होटल या होम स्टे ढूंढ रहें है. तो आपको ज्यादा पैसे खर्च करके होटल में रुकने की जरूरत नहीं हैं. इंडियन रेलवे आपको आपके कंफर्म ट्रेन टिकट से आईआरसीटीसी के डोरमेट्री में रुकने की व्यवस्था करती है. वो भी बहुत कम रेट पर. आपको 150 रु मात्र में अपना खुद का बेड, प्राइवेट वाशरूम 24 घंटों के लिए मिल सकता है. यदि आप बजट में यात्रा करते है तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.
2. एसी कोच में सुविधाएं
रेलवे अपने एसी कोच के यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही तकिया, चादर और कंबल देती है. गरीब रथ जैसी ट्रेनों में भी यह सुविधा मिलती है. यदि आपको आपके एक कोच में यह सुविधाएं नहीं मिल रही हो तो आप रेल मदद या ट्रैन के लोकल स्टाफ से बोलकर इन सुविधाओं का बेनिफिट ले सकते है और रेलवे इसके लिए आपसे कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लेता है.
3. फ्री खाने की सुविधा
आईआरसीटीसी अपनी कुछ प्रीमियम ट्रेनों जैसे राजधानी, दुरंतो, शताब्दी में यात्रा करने वाले यात्रियों को फ्री फ़ूड देती है. इसके अलावा यदि यह ट्रेनें 2 या इससे अधिक लेट घंटे चल रही होती हैं तो आईआरसीटीसी की कैंटीन से यात्रियों को मुफ्त खाना दिया जाता है.
4. लॉकर रूम और क्लॉक रूम
कई बार यात्रा के दौरान ट्रेनें लेट हो जाती है ऐसे में समय बिताने के लिए कुछ लोग रेलवे स्टेशन के आस-पास घूमने का प्लान बना लेते है लेकिन परेशानी सामान की होती है. ऐसे में आप रेलवे के लॉकर रूम और क्लॉक रूम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सुविधा सभी स्टेशनों पर होती है. यहां 24 घंटों के लिए आप अपना सामान रख सकते हैं. वो भी बहुत कम खर्च पर. इसके लिए आपके पास वेलिड कन्फर्म ट्रैन टिकट होना जरूरी है.
5. वेटिंग रूम की सुविधा
ट्रैन लेट होने की स्थिति में आप आईआरसीटीसी के वेटिंग रूम में अपना समय बिता सकते है. यहां नॉन-एसी और एसी वेटिंग रूम होते हैं. आप अपना वेलिड ट्रैन टिकट दिखाकर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
6. मेडिकल इमरजेंसी में मदद
इंडियन रेल में सफर के दौरान यदि किसी की तबियत अचानक ख़राब हो जाती है तो आईआरसीटीसी आपको तुरंत मेडिकल सपोर्ट देता है. आप इसके लिए 139 पर कॉल कर सकते है या ट्रेन में मौजूद रेस्पोंसिबल स्टाफ से मदद ले सकते है. यदि तबीयत ज्यादा खराब होती है तो अगले स्टेशन पर आपको हॉस्पिटल शिफ्ट करवा दिया जाएगा.
7. यात्रा के लिए बीमा (ट्रैवल इंश्योरेंस)
इंडियन रेलवे ट्रेन टिकट बुकिंग के समय मात्र 45 पैसे खर्च करके आपको 7 से 10 लाख तक का इंश्योरेंस भी देता है. यह इंश्योरेंस किसी भी अप्रिय स्थिति में आपके परिवार को आर्थिक सहायता देता है. इस बीमा का बेनिफिट लेने के लिए आपको टिकट बुकिंग के समय अपने नॉमिनी की सही जानकारी देना जरूरी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं