
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking)को ज्यादा पारदर्शी और सुरक्षित बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. आज यानी 15 जुलाई 2025 से नया नियम लागू हो गया है, जिसके बाद अब तत्काल टिकट सिर्फ आधार OTP से ही बुक किया जा सकेगा. इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा उन आम लोगों को मिलेगा, जो हर बार ट्रेन टिकट बुकिंग (Train Ticket Booking) की कोशिश करते हैं लेकिन एजेंट्स की वजह से चूक जाते हैं.
अब सिर्फ आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, तभी होगी टिकट बुकिंग
अगर आप IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक (IRCTC Tatkal Trains Booking) करने की सोच रहे हैं, तो अब आपको अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ा मोबाइल नंबर जरूर रखना होगा. टिकट बुक करने से पहले OTP आएगा और OTP डाले बिना बुकिंग पूरी नहीं होगी. यानी, अब बिना आधार ऑथेंटिकेशन के तत्काल टिकट बुक करना संभव नहीं होगा.
एजेंट्स पर बड़ी सख्ती, पहले 30 मिनट तक टिकट बुकिंग पर रोक
रेलवे ने उन एजेंट्स के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है जो हर बार तत्काल बुकिंग (IRCTC Tatkal Booking Time) खुलते ही सभी टिकट अपने कब्जे में कर लेते थे. अब AC क्लास के लिए सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक और स्लीपर क्लास के लिए 11:00 से 11:30 बजे तक एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे. ये समय अब सिर्फ आम यात्रियों के लिए होगा, जिससे उन्हें भी कन्फर्म टिकट मिलने का मौका मिलेगा.
IRCTC अकाउंट में आधार लिंक करना जरूरी
अगर आपने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट में आधार नंबर लिंक नहीं किया है, तो तुरंत कर लीजिए. क्योंकि अब जब आप टिकट बुक करने जाएंगे, तब आपके IRCTC अकाउंट में आधार लिंक न होने पर OTP प्रोसेस पूरा नहीं होगा और आपकी टिकट बुकिंग फेल हो सकती है.
पहली बार तत्काल टिकट बुकिंग में आया ये नियम
पहले टिकट बुक करते वक्त कोई OTP नहीं आता था. एजेंट्स सॉफ्टवेयर के जरिए सेकंडों में दर्जनों टिकट बुक कर लेते थे. लेकिन अब रेलवे ने अपने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में तकनीकी बदलाव किया है, जिससे आधार OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य हो गया है.
ये नियम पूरे देश में लागू होंगे
ये नया सिस्टम पूरे भारत के सभी रेलवे जोन में लागू किया गया है. चाहे आप दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे हों या पटना से मुंबई अब हर जगह तत्काल टिकट सिर्फ आधार OTP से ही बुक होगा.
काउंटर से टिकट बुक करने वालों को भी देना होगा आधार नंबर
अगर आप रेलवे स्टेशन जाकर टिकट बुक करते हैं तो अब वहां भी बदलाव दिखेगा. काउंटर से बुकिंग के समय भी आपको आधार नंबर देना होगा और OTP वेरिफाई करना पड़ेगा. टिकट तभी बुक होगा जब मोबाइल नंबर आधार से लिंक होगा.
अगर आधार लिंक नहीं है तो नहीं मिलेगा टिकट
अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक नहीं है, तो तत्काल टिकट बुक नहीं किया जा सकेगा. इसलिए ये जरूरी है कि आधार और मोबाइल एक-दूसरे से लिंक हों. साथ ही अगर आप किसी और के लिए टिकट बुक कर रहे हैं, तो उसका भी आधार नंबर और OTP चाहिए होगा.
फिलहाल ये नियम सिर्फ तत्काल टिकट पर लागू
रेलवे की ओर से बताया गया है कि ये नया नियम सिर्फ तत्काल टिकट बुकिंग के लिए है. सामान्य टिकट या वेटिंग लिस्ट टिकट के लिए अभी आधार की जरूरत नहीं है. लेकिन आने वाले समय में काउंटर से बुक होने वाले टिकटों पर भी यही प्रक्रिया लागू की जा सकती है.
अगर कोई परेशानी हो तो यहां करें संपर्क
अगर आपको OTP नहीं मिल रहा है, या आधार लिंक करने में दिक्कत है, तो आप IRCTC की हेल्पलाइन 139 या UIDAI हेल्पलाइन 1947 पर कॉल कर सकते हैं. साथ ही नजदीकी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर भी सहायता ली जा सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं