पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sind Bank) और आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) अपने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर शानदार इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं. जो इन्वेस्टर ज्यादा ब्याज दरों वाले निवेश की तलाश कर रहे उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है. लेकिन डेडलाइन खत्म होने से पहले इन शानदार रिटर्न के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना होगा.
IDBI बैंक की स्पेशल एफडी की डेडलाइन (IDBI Bank special FD deadline)
IDBI बैंक की 300 दिन, 375 दिन, 444 दिन और 700 दिन की स्पेशल एफडी जिसका नाम उत्सव एफडी (Utsav FD) है, में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2024 है.
FD दरों में संशोधन (FD rates revised): वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.9% तक का इंटरेस्ट रेट दिया जा रहा है.
आम जनता के लिए वहीं 300 दिन के लिए ब्याज दरें 7.05%, 375 दिन के लिए 7.25% , 444 दिन के लिए 7.35% और 700 दिन की अवधि के लिए 7.20% हैं. वरिष्ठ नागरिकों (senior citizens) के लिए, ऊपर बताई गई अवधि के लिए FD पर दी जाने वाली ब्याज दरें क्रमशः 7.55%, 7.75%, 7.85% और 7.70% हैं.
IDBI बैंक की UTSAV FD के लिए सामान्य नियम और शर्तें
*300 दिनों की अवधि NRE डिपॉजिट के लिए लागू नहीं है.
* समय से पहले विड्रॉल/बंद करने की इजाजत
* स्टाफ और सीनियर सिटीजन को दी जाने वाली ब्याज दरें NRO और NRE टर्म डिपॉजिट पर लागू नहीं होंगी.
* टर्म डिपॉजिट की अन्य सभी विशेषताएं और नियम एवं शर्तें अपरिवर्तित रहेंगी और ऊपर दी गई योजना के लिए भी लागू होंगी.
पंजाब एंड सिंध बैंक की स्पेशल एफडी की डेडलाइन: 31 दिसंबर, 2024
पंजाब एंड सिंध बैंक अलग-अलग अवधि के लिए कई स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर कर रहा है. बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इनमें निवेश करने की डेडलाइन 31 दिसंबर, 2024 है.
222 दिनों की अवधि वाली स्पेशल FD पर 6.30% का इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है.
बैंक 333 दिनों की अवधि वाले अपने स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर 7.20% का इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है. 444 दिनों की अवधि वाले डिपॉजिट पर, बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7.30% ब्याज दर ऑफर कर रहा है. 555 दिनों के (Callable) डिपॉजिट पर, बैंक 7.45% की ब्याज दर दे रहा है. 777 दिनों के स्पेशल डिपॉजिट पर, बैंक 7.25% की ब्याज दर दे रहा है और 999 दिनों के (Callable) डिपॉजिट के लिए, बैंक 6.65% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है.
पंजाब एंड सिंध बैंक की सीनियर सिटीजन FD की दरें
वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizens) को 3 करोड़ रुपये से कम अमाउंट के टर्म डिपॉजिट पर 0.50% के एडिशनल इंटरेस्ट का फायदा दिया जाएगा. यानी सीनियर सिटीजन को बैंक हर एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों से 0.5 फीसदी ज्यादा ब्याज देगा.
पंजाब एंड सिंध बैंक की सुपर सीनियर सिटीजन के लिए FD की दरें
सुपर सीनियर सिटीजन (Super senior citizens) यानी जिनकी उम्र 80 साल और उससे ज्यादा है, उनको स्पेसिफिक पीरियड (यानी 222 दिन, 333 दिन, 444 दिन, 555 दिन, 777 दिन, 999 दिन) पर 3 करोड़ रुपये से कम के टर्म डिपॉजिट 0.15% के एडिशनल इंटरेस्ट का फायदा दिया जाएगा. सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 555 दिनों की अवधि पर दी जाने वाली अधिकतम ब्याज दर 8.10% है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं