विज्ञापन

New Rules : एलपीजी से आधार कार्ड तक, 1 दिसंबर से होंगे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

Rules Changing In December 2024: हर महीने की तरह दिसंबर के पहले दिन भी LPG गैस सिलेंडर की कीमत और क्रेडिट कार्ड नियमों समेत कई बदलाव होने जा रहे हैं. जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और उसकी जिंदगी पर पड़ेगा.

New Rules : एलपीजी से आधार कार्ड तक, 1 दिसंबर से होंगे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर होगा सीधा असर
New Rules From 1 December 2024: हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमत में बदलाव होता है.
नई दिल्ली:

कुछ ही दिनों में हम साल 2024 के आखिरी महीने यानी दिसंबर में पहुंच जाएंगे. नए महीने का मतलब है अलग-अलग चीजों के नियमों में बदलाव. हर महीने की तरह दिसंबर के पहले दिन भी LPG गैस सिलेंडर की कीमत और क्रेडिट कार्ड नियमों समेत कई बदलाव होने जा रहे हैं. जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और उसकी जिंदगी पर पड़ेगा. सख्त दूरसंचार नियमों से लेकर ट्रैवल फीस में बदलाव और नई क्रेडिट कार्ड पॉलिसी तक, 1 दिसंबर से लागू होने वाले इन सभी महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में चलिए जानते हैं.

दिसंबर 2024 से बदल रहे हैं ये नियम (Rules Changing In December 2024)

LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव 

हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमत में बदलाव होता है. LPG सिलेंडर की कीमतों के साथ, तेल कंपनियां भी हर महीने एयर टरबाइन फ्यूल (ATF), CNG और PNG की कीमतों में संशोधन करती हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) 1 दिसंबर को LPG की कीमतों को एडजस्ट करेंगी. हालांकि दिसंबर में किए जाने वाले बदलाव की अभी तक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ये बदलाव अपेक्षित हैं.

अक्टूबर महीने में गैस कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 48 रुपये की बढ़ोतरी की थी, लेकिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया. इससे पहले अगस्त और सितंबर महीने में भी कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई थी. अगस्त में कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये और सितंबर में 39 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी.

TRAI के नियमों में बदलाव ( Changes in TRAI rules)

ट्राई (TRAI) स्कैम और फिशिंग एक्टिविटी को रोकने के लिए 1 दिसंबर 2025 से एक नया नियम लागू करने जा रहा है. इस नियम के लागू होने के बाद आपको फर्जी OTP और अनचाहे कमर्शियल मैसेज नहीं मिलेंगे.

ट्राई (TRAI) ने कमर्शियल मैसेज और OTP से जुड़े ट्रेसेब्लिटी रूल (traceability rule) को लागू करने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है. TRAI OTP मैसेज की ट्रेसेब्लिटी लागू करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को 31 अक्टूबर तक का समय दिया गया था. लेकिन जियो (Jio), एयरटेल (Airtel), वीआई (Vi) और BSNL की मांग के बाद कंपनी ने इसकी समय सीमा को बढ़ाकर 31 नवंबर तक कर दिया.

अब जब यह समय सीमा नवंबर में खत्म होने वाली है, तो टेलीकॉम कंपनियों को कमर्शियल मैसेज और OTP मैसेज को ट्रैक करने के लिए ट्रेसेब्लिटी नियम लागू करना होगा. इस नियम को लागू करने की आखिरी तारीख अब 1 दिसंबर तय की गई है. हाल ही में TRAI की ओर से सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को एक नया आदेश दिया गया था. इसमें कहा गया है कि वे नेटवर्क की अवेलेबिलिटी से संबंधित सभी जानकारी वेबसाइट पर पब्लिश करें.

स्कैम में इस्तेमाल होने वाले फर्जी ओटीपी (fraudulent OTP) की बढ़ती समस्या से निपटने और सुरक्षा कड़ी करने के लिए, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India - TRAI) ने टेलिकम्युनिकेशन प्रोवाइडर्स को मैसेज ट्रेसेब्लिटी इम्प्लीमेंट करने का आदेश दिया है. इसका मकसद फाइनेंस से जुड़े फ्रॉड को कम करना और उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी का शिकार होने से बचाना है.

दिसंबर में बैंक की छुट्टियां (Bank Holidays in December)

भारतीय रिजर्व बैंक की घोषणा के मुताबिक दिसंबर में बैंक की कुल 17 छुट्टियां (bank holidays) होंगी. इसका मतलब ये हुआ कि इन दिनों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी. इसलिए किसी भी पेंडिंग ट्रांजैक्शन या सर्विस के लिए अपने बैंक जाने से पहले, बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट जरूर चेक लें. फिर उसी के हिसाब से बैंक जाने की योजना बनाएं.

फ्री में आधार अपडेट कराने की डेडलाइन (Free Aadhaar update deadline)

आप myAadhaar पोर्टल के माध्यम से अपने आधार कार्ड में डिटेल्स को  मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. फ्री में आधार अपडेट करने की आखिरी  तारीख 14 दिसंबर, 2024 है. इस तारीख के बाद, आधार की डिटेल अपडेट कराने के लिए आपको पैसा भरना होगा.

बिलेटेड इनकम टैक्स डेडलाइन (Belated Income tax deadline)

आप संबंधित मूल्यांकन वर्ष (relevant assessment year) के लिए 31 दिसंबर को या उससे पहले बिलेटेड आईटीआर (belated ITR) जमा कर सकते हैं. विलंबित आईटीआर यानी बिलेटेड ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2024 है. देरी से टैक्स फाइल करने पर आपको 5,000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है. हालांकि, आईटी अधिनियम (I-T Act) के मुताबिक, जिन टैक्सपेयर्स की सालाना इनकम 5 लाख रुपये से कम या उसके बराबर है, उनके लिए यह जुर्माना 1,000 रुपये से कम है.

मालदीव डिपार्चर फीस (Maldives departure fees)

भारतीय पर्यटकों को अब मालदीव की यात्रा करने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना होगा. इकोनॉमी क्लास के यात्रियों का किराया 30 डॉलर (करीब ₹2,532) से बढ़कर 50 डॉलर (करीब ₹4,220) हो जाएगा. बिजनेस क्लास के यात्रियों को 120 डॉलर (करीब ₹10,129) का भुगतान करना होगा, जो पहले भुगतान किए जाने वाले 60 डॉलर से सीधे दोगुना है. वहीं फर्स्ट क्लास के यात्रियों का शुल्क बढ़कर 240 डॉलर (करीब ₹20,257) हो जाएगा. प्राइवेट जेट यात्रियों की फीस में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की जाएगी. उनकी फीस 120 डॉलर (करीब ₹10,129) से  बढ़ाकर 480 डॉलर(करीब ₹40,515) की जाएगी.

नए क्रेडिट कार्ड नियम (New credit card rules)

कई बैंकों ने दिसंबर के पहले दिन से अपने क्रेडिट कार्ड बेनिफिट और रिवॉर्ड सिस्टम को बदलने की योजना बनाई है.

  • यस बैंक (YES Bank)- फ्लाइट और होटलों के लिए रिवॉर्ड रिडीम करने की अब एक लिमिट होगी.
  • एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank)- रिगालिया कार्ड होल्डर्स (Regalia cardholders) को अब कॉम्प्लिमेंट्री लाउंज एक्सेस करने के लिए हर तिमाही 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे.
  • SBI और एक्सिस बैंक (SBI and Axis Bank)- बेनिफिट को ऑप्टिमाइज करने के लिए, दोनों बैंक इंडस्ट्री के ट्रेंड के मुताबिक अपने रिवॉर्ड पॉइंट स्ट्रक्चर और क्रेडिट कार्ड फीस में बदलाव कर रहे हैं.

आसान शब्दों में कहें तो, 1 दिसंबर से, यस बैंक (YES Bank) उन रिवॉर्ड पॉइंट्स की संख्या सीमित कर देगा जिन्हें फ्लाइट और होटलों के लिए रिडीम किया जा सकता है. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) अपने रिगालिया क्रेडिट कार्ड के यूजर्स के लिए लाउंज एक्सेस नियमों में भी बदलाव कर रहा है. नए नियमों के तहत 1 दिसंबर से कॉम्प्लीमेंट्री लाउंज एक्सेस के लिए यूजर्स को हर तिमाही में 1 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इसी तरह, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने भी अपने अलग-अलग यूजर्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट रूल और क्रेडिट कार्ड फीस को रिवाइज किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com