विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2021

KYC Update Deadline : केवाईसी कराने की डेडलाइन भी बढ़ी, RBI ने दी नई तारीख

RBI बैंकों और अन्य विनियमित संस्थानों के लिये नियमित तौर पर KYC अपडेट करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है. साथ ही वित्तीय संस्थानों को चालू वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक ग्राहकों के खिलाफ इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने की सलाह भी दी है.

KYC Update Deadline : केवाईसी कराने की डेडलाइन भी बढ़ी, RBI ने दी नई तारीख
RBI ने KYC अपडेट कराने की आखिरी तारीख बढ़ाई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कोरोनावायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन को लेकर व्याप्त अनिश्चितता के बीच बैंकों और अन्य विनियमित संस्थानों के लिये नियमित तौर पर KYC (Know Your Customer) अपडेट करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दी है. इसके साथ ही आरबीआई ने वित्तीय संस्थानों को चालू वित्त वर्ष 2021-22 के अंत तक ग्राहकों के खिलाफ केवाईसी अद्यतन करने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने की सलाह भी दी है.

आरबीआई ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन को लेकर अनिश्चितता को देखते हुए नियमित तौर पर केवाईसी अपडेट करने और अनुपालन नहीं करने पर संबंधित खाते से लेन-देन पर पाबंदियों को लेकर मई में जारी परिपत्र की अवधि 31 मार्च, 2022 तक बढ़ायी जा रही है....'

बैंक खाता खुलवाने, सत्यापन कराने के लिये धर्म के बारे में जानकारी देने की जरूरत नहीं

इससे पहले, आरबीआई ने कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए विनियमित इकाइयों के लिये केवाईसी अपडेट करने की अंतिम तिथि दिसंबर अंत तक बढ़ाई थी.

आरबीआई ने मई में विनियमित संस्थानों को दिसंबर-अंत तक केवाईसी अद्यतन करने के मानदंडों का अनुपालन नहीं करने पर ग्राहकों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई करने से मना किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com