पेंशन फंड को सरकारी हरित बांड में निवेश की अनुमति मिलेगी : PFRDA चेयरमैन

सरकार चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बाजार से उधारी जुटाने के कार्यक्रम के तहत सरकारी हरित बांड जारी कर सकती है.

पेंशन फंड को सरकारी हरित बांड में निवेश की अनुमति मिलेगी : PFRDA चेयरमैन

पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती.

नई दिल्ली:

पेंशन निधि विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने मंगलवार को कहा कि नियामक पेंशन कोषों को सरकारी हरित बांड में निवेश करने की अनुमति देगा. सरकार चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में बाजार से उधारी जुटाने के कार्यक्रम के तहत सरकारी हरित बांड जारी कर सकती है.

सरकार ने पिछले वित्त वर्ष में कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए पहली बार सरकारी हरित बांड (एसजीआरबी) जारी करते हुए 16,000 करोड़ रुपये जुटाए थे.

मोहंती ने कहा कि सरकारी हरित बांड जारी होने पर नियामक पेंशन कोषों को उसमें निवेश करने की अनुमति देगा.

वर्तमान में 10 पेंशन कोष प्रबंधक हैं जो राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत कोष का प्रबंधन करते हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के प्रसार के लिए जारी अभियान पर मोहंती ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इस योजना के तहत 29 लाख नए ग्राहक जुड़े हैं. समूचे वित्त वर्ष के लिए पीएफआरडीए ने इस योजना के तहत 1.3 करोड़ नए ग्राहक जोड़ने का लक्ष्य रखा है.