विज्ञापन

सरकारी कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट प्लानिंग हुआ आसान, UPS Calculator से अब खुद कर सकेंगे पेंशन का हिसाब

Govt Employees Pension calculator: सरकारी नौकरी करने वालों के लिए रिटायरमेंट प्लानिंग अब पहले से आसान हो गई है. UPS कैलकुलेटर की मदद से वे खुद तय कर सकते हैं कि NPS और UPS में से कौन सी स्कीम उनके लिए बेहतर है.

सरकारी कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट प्लानिंग हुआ आसान, UPS Calculator से अब खुद कर सकेंगे पेंशन का हिसाब
सरकारी कर्मचारी DFS या NPS ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाकर UPS calculator का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

अगर आप सरकारी नौकरी में हैं और रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन को लेकर सोचते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप खुद ही यह अनुमान लगा सकते हैं कि आपको रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन मिलेगी. इसके लिए एक नया यूपीएस कैलकुलेटर (UPS Calculator) लॉन्च किया गया है.वित्तीय सेवा विभाग (DFS) ने बताया है कि यह कैलकुलेटर अब सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है. 

यह टूल नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) दोनों के तहत आने वाले कर्मचारियों को पेंशन का अनुमान लगाने में मदद करेगा.

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) क्या है?

1 अप्रैल 2025 से केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू कर दी है. यह स्कीम NPS के फ्रेमवर्क के तहत लाई गई है और इसका मकसद है सरकारी कर्मचारियों को एक निश्चित और गारंटीड पेंशन देना.इस स्कीम में रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को तयशुदा पेंशन, एकमुश्त रकम और ग्रेच्युटी जैसे फायदे मिलेंगे. यह स्कीम खासतौर से उन लोगों के लिए है जो नौकरी के बाद फाइनेंशियल सिक्योरिटी चाहते हैं.

 UPS कैलकुलेटर कैसे करेगा मदद?

यह कैलकुलेटर NPS और UPS दोनों स्कीम में मिलने वाली संभावित पेंशन का साइड-बाय-साइड अनुमान देता है.इसके जरिए कर्मचारी जान सकेंगे कि किस स्कीम में उन्हें कितना फायदा मिलेगा. इससे उन्हें अपने रिटायरमेंट प्लान को बेहतर तरीके से समझने और सही स्कीम चुनने में मदद मिलेगी.

गारंटीड पेंशन का क्या फॉर्मूला है?

  • कर्मचारी को अपनी बेसिक सैलरी और DA का 10 प्रतिशत योगदान करना होगा.
  • सरकार भी बराबर की राशि देगी.
  • UPS स्कीम के तहत कम से कम 10 हजार रुपए की मासिक पेंशन की गारंटी दी गई है.
  • रिटायरमेंट पर एकमुश्त रकम भी मिलेगी, जो आखिरी सैलरी और DA का 10 प्रतिशत होगी.
  • अगर कोई कर्मचारी 25 साल की सेवा के बाद वॉलंटरी रिटायरमेंट लेता है, तो उसे पेंशन तभी मिलेगी जब वह सामान्य रिटायरमेंट की उम्र तक पहुंचेगा.

कौन ले सकता है UPS का फायदा?

  • अगर आपने 10 साल या उससे ज्यादा की नौकरी पूरी की है और UPS का विकल्प चुना है, तो आप इस स्कीम के लिए योग्य हैं.
  • अगर आप FR 56(j) के तहत बिना किसी सजा के रिटायर होते हैं, तब भी आपको पेंशन मिलेगी.
  • 25 साल की सेवा के बाद अगर आप वॉलंटरी रिटायरमेंट लेते हैं, तो भी UPS का फायदा मिलेगा.

किन्हें नहीं मिलेगा UPS का लाभ?

  1. अगर आपकी नौकरी 10 साल से कम की रही है.
  2. अगर आपको सेवा से हटाया गया है या आपने खुद नौकरी छोड़ी है.
  3. ऐसे मामलों में UPS स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा.

रिटायरमेंट के बाद फैमिली को क्या मिलेगा?

अगर कर्मचारी की रिटायरमेंट के बाद मृत्यु हो जाती है, तो उनकी पत्नी या पति को पेंशन का 60 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा.
उदाहरण के लिए, अगर कर्मचारी को 10 हजार रुपए पेंशन मिल रही थी, तो उनके परिवार को 6 हजार रुपए प्रति माह की पेंशन दी जाएगी.

क्या UPS स्कीम फायदेमंद है?

अगर आप रिटायरमेंट के बाद हर महीने एक तयशुदा इनकम चाहते हैं, तो UPS स्कीम आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें हर महीने आपकी सैलरी से योगदान कटेगा.जो कर्मचारी लंबे समय तक नौकरी करते हैं और रिटायरमेंट के बाद आर्थिक स्थिरता चाहते हैं, उनके लिए यह योजना ज्यादा फायदेमंद हो सकती है.

कैसे करें UPS कैलकुलेटर का इस्तेमाल?

सरकारी कर्मचारी DFS या NPS ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाकर इस कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह टूल यूजर फ्रेंडली है और पेंशन का अनुमान लगाने में आसानी से मदद करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com