विज्ञापन

SIP का 40x20x50 फॉर्मूला आपको बना देगा करोड़पति, समझें पूरा कैलकुलेशन

निवेशकों को SIP पर आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और दूसरी सेविंग्स स्कीम से कहीं ज्यादा बेहतर रिटर्न (Better Returns) मिलता है. SIP में कंपाउंडिंग का बेनिफिट भी मिलता है.

SIP का 40x20x50 फॉर्मूला आपको बना देगा करोड़पति, समझें पूरा कैलकुलेशन
SIP Investment:अगर आप धीरे-धीरे अपने रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड जुटा लेना चाहते हैं तो SIP एक शानदार तरीका है.
नई दिल्ली:

अगर शेयर मार्केट का आपको ज्यादा अनुभव नहीं है तो SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (Systematic Investment Plan) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक बेहतरीन तरीका है.  SIP के जरिए जब आप किसी म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो फंड मैनेजर आपके यानी निवेशकों के पैसों को शेयर मार्केट में निवेश करते हैं. उन्हें मार्किट के गणित की अच्छी समझ होती है. इसलिए निवेशकों को SIP पर आमतौर पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और दूसरी सेविंग्स स्कीम से कहीं ज्यादा बेहतर रिटर्न (Better Returns) मिलता है.

SIP में कंपाउंडिंग का बेनिफिट भी मिलता है. अगर आप धीरे-धीरे अपने रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड जुटा लेना चाहते हैं तो SIP एक शानदार तरीका है. अब जानते हैं इसका 40x20x50 फॉर्मूला क्या होता है.

40x20x50 फॉर्मूला क्या है?

इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करके आप अपने रिटायरमेंट तक 5 करोड़ की राशि जमा कर सकते हैं. जाहिर है फिर आर्थिक तौर पर आपको कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी. और रिटायरमेंट में यही तो सबसे बड़ी चिंता होती है, क्योंकि तब हम कमा नहीं रहे होते हैं. इस 40x20x50 फॉर्मूले में 40 आपकी उम्र है, 20 साल निवेश करने की अवधि और 50 हजार की हर महीने SIP. यानी मान लें कि आपकी उम्र 40 साल है, तो आपको अभी से हर महीने 50,000 रुपये की SIP शुरू करनी होगी. करीब 20 साल तक लगातार ऐसा करते रहने से आप अपने रिटायरमेंट तक करीब 5 करोड़ रुपये जुटा लेंगे.

40x20x50 फॉर्मूले से इस तरह बनेगा 5 करोड़ का फंड

आइए अब आपको समझाते हैं कि इस 40x20x50 फॉर्मूले से रिटायरमेंट तक 5 करोड़ का फंड कैसे तैयार होगा. अगर आप 40 साल की उम्र से हर महीने 50,000 रुपये की SIP करना शुरू करेंगे, तो इस तरह एक साल में 6 लाख रुपये आप निवेश करेंगे. अगले 20 साल तक हर महीने 50,000 रुपये की SIP करके आप कुल 1.20 करोड़ यानी 1 करोड़ 20 लाख रुपये निवेश कर लेंगे.

अब मान लें कि इस पर आपको करीब 12 फीसदी की दर से चक्रवृद्धि ब्याज (Compound interest) मिलेगा. तो इस लिहाज से आपकी निवेश की गई रकम पर 12% के हिसाब से लगभग 3,79,57,396 रुपये इंटरेस्ट के तौर पर मिलेंगे. 

अब आप 20 साल में निवेश की गई रकम, जो 1.20 करोड़ रुपये होती है, उसमें ब्याज की रकम 3,79,57,396 रुपये को जोड़ दीजिए. इन दोनों को जोड़ने पर  4,99,57,396 रुपये की बड़ी रकम तैयार होती है. इस तरह आप इस फॉर्मूले का इस्तेमाल करके अपने रिटायरमेंट के लिए बड़ा फंड जुटाकर अपना रिटायरमेंट आनंद से गुजार सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

ध्यान रखें कि SIP पर रिटर्न 12 फीसदी से ज्यादा भी हो सकता है और कम भी. आम तौर पर अच्छे फंड 12 फीसदी का सालाना रिटर्न आसानी से देते हैं. इसलिए फंड का चुनाव भी सावधानी से और उनका पिछला रिकॉर्ड देखकर करना चाहिए. अगर फंड सेलेक्ट करने में आपको समस्या आ रही है, तो इस काम में अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद ले सकते हैं. जो आपकी इनकम और रिस्क को भली भांति समझ कर आपके लिए सही फंड का सुझाव दे सकते हैं.

(नोट -यह एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com