विज्ञापन

सरकार ने PM स्वनिधि योजना के तहत 31,422 करोड़ रूपये लोन किए वितरित, जानें किसे मिलेगा लाभ

PM SVANidhi Yojana Benefits: प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को 2020 में शुरू किया गया था. यह योजना भारत के स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के लिए एक बड़ी पहल है.

सरकार ने PM स्वनिधि योजना के तहत 31,422 करोड़ रूपये लोन किए वितरित, जानें किसे मिलेगा लाभ
PM Street Vendors AtmaNirbhar Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आप अपना स्ट्रीट फूड बिजनेस शुरू कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं.
नई दिल्ली:

सरकार ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय आवासन एवं शहरी शहरी कार्य मंत्रालय ने पीएम स्वनिधि योजना (PM SVANidhi Yojana 2024) के तहत आठ दिसंबर तक स्ट्रीट फूड विक्रेताओं को 13,422 करोड़ रूपये के 94.31 लाख लोन वितरित किए गए.

आवासन एवं शहरी शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन 94.31 लाख लोन में स्ट्रीट फूड विक्रेताओं ने 40.36 लाख लोन चुका दिये हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़कों पर फेरी लगाने वाले विक्रेता आत्मनिर्भर निधि (स्वनिधि) योजना (Svanidhi Yojana) के तहत लोन वितरित करने वाली किसी एजेंसी या कंपनियों में से किसी के विरुद्ध धोखाधड़ी का कोई आरोप नहीं मिला है.

पीएम स्वनिधि के जरिये पाएं 50 हजार रूपये तक का गारंटी फ्री लोन 

नरेन्द्र मोदी सरकार (Modi Government) ने 2020 में कोविड महामारी के दौरान शहरों में फेरी लगाने वाले लोगों को 10 हजार से लेकर 50 हजार रूपये तक का गारंटी फ्री लोन देने की योजना शुरू की थी. प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को  2020 में शुरू किया गया था. इस पीएम स्वनिधि (PM Street Vendor Atmanirbhar Nidhi) योजना का मकसद कोविड-19 महामारी के चलते हुए नुकसान की भरपाई के लिए रेहड़ी पटरी वालों को सशक्त बनाना है.

पीएम स्वनिधि योजना के फायदे (PM SVANidhi Yojana Benefits)

  • आप अपना स्ट्रीट फूड बिजनेस शुरू करने या बढ़ाने के लिए 1 साल के लिए  ₹10,000 तक का बिना गारंटी वाला लोन प्राप्त कर सकते हैं.
  • यदि आप समय पर लोन चुकाते हैं, तो आपको 7% तक की ब्याज सब्सिडी मिलेगी.
  • डिजिटल भुगतान करने पर आपको हर साल ₹1200 तक का कैशबैक भी मिलेगा.
  • लोन की किश्तें  7 प्रतिशत की कम ब्याज दर पर चुकाई जा सकती हैं.
  • लोन के लिए आवेदन करना आसान है और आपको कम से कम दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होती है.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिक उठा सकता है. इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति  कम से कम 2 साल से फुटपाथ पर कारोबार कर रहा है वो अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana Online Apply)के तहत लोन ले सकता है. वहीं, ऐसे लोग जो अपना नया स्ट्रीट फूड बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल पाएगा.

यह योजना भारत के स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के लिए एक बड़ी पहल है. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आप अपना स्ट्रीट फूड बिजनेस शुरू कर सकते हैं और आत्मनिर्भर बन सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com