विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2020

पीएम स्वनिधि योजना के यूपी से जुड़े लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM SVANidhi scheme : पीएम स्ट्रीड वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना एक जून 2020 को लांच की गई थी. यह योजना लॉकडाउन से प्रभावित रेहड़ी-पटरी वालों को दोबारा आजीविका शुरू करने के लिए लांच की गई थी

पीएम स्वनिधि योजना के यूपी से जुड़े लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM SVANidhi scheme : 12 लाख आवेदकों को ऋण स्वीकृत किया गया
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अक्टूबर को पीएम स्वनिधि योजना के उत्तर प्रदेश से जुड़े लाभार्थियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये संवाद करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- 'मन की बात': PM मोदी ने देशवासियों से की अपील, सैनिकों के लिए घर में एक दिया जलाएं

प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार को जानकारी दी कि यह कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे पर होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.पीएम स्ट्रीड वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना एक जून 2020 को लांच की गई थी. यह योजना लॉकडाउन से प्रभावित रेहड़ी-पटरी वालों को दोबारा आजीविका शुरू करने के लिए लांच की गई थी. स्कीम के तहत अब तक 24 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं. इनमें से 12 लाख आवेदकों को ऋण स्वीकृत भी किया जा चुका है. योजना के तहत अब तक 5.35 लाख लोगों को कर्ज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- सरहद पर मुस्तैद जवानों से लेकर इंदिरा गांधी को याद करने तक, ये हैं PM मोदी की 'मन की बात' की 10 बड़ी बातें

स्वनिधि योजना के तहत उत्तर प्रदेश में छह लाख आवेदन दिए गए थे, इनमें से 3.27 लाख को ऋण मंजूर किया जा चुका है. राज्य के 1.87 लाख लोगों को कर्ज मिल भी चुका है. लाभार्थियों से योजना से मिलने वाले फायदों के बारे में पूछा जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
लोग लंबी कतारों में लगे रहे और एक शख्स को iPhone 16 ऑनलाइन आर्डर से चंद मिनटों में मिल गया!
पीएम स्वनिधि योजना के यूपी से जुड़े लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान
Next Article
एक देश, एक चुनाव इसी कार्यकाल में लागू करेंगे- मोदी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर अमित शाह का बड़ा ऐलान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com