नया महीना शुरू हो गया है और इसके साथ ही गैस सिलिंडरों की बढ़ी कीमत की मार भी जनता पर पड़ गई है. जानकारी है कि राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने गैस सिलिंडरों की कीमत बढ़ा दी है. 1 मार्च, 2022 से कॉमर्शियल गैस लेने वालों को बढ़ी हुई कीमत अदा करनी पड़ेगी. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, छोटे और बड़े दोनों साइज के कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों का दाम बढ़ गया है. अब संशोधित कीमतों के अनुसार राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलिंडर 105 रुपये महंगा हो गया है. वहीं, कोलकाता में 108 रुपये तक इसकी कीमत बढ़ी है. दिल्ली में अब एक 19 किलो के सिलिंडर के 2,012 रुपये देने पड़ेंगे.
पांच किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत भी 27 रुपये तक बढ़ाई गई है. राजधानी में अब इन सिलिंडरें के कॉमर्शियल ग्राहकों के लिए कीमत 569 रुपये हो गई है. ये ताजा दाम आज मंगलवार से लागू हो जाएंगे.
Prices of 19kg commercial LPG cylinders increase by Rs 105 in Delhi and by Rs 108 in Kolkata; price of 5kg commercial LPG cylinders also rises by Rs 27.
— ANI (@ANI) March 1, 2022
No increase in rates of domestic LPG cylinder. New rates are effective from today. pic.twitter.com/IQBIe5PuO4
गनीमत बस इतनी है कि घरेलू गैस सिलिंडरों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आपके किचन वाले सिलिंडर पुराने दाम पर भी मिलते रहेंगे.
रसोई गैस सिलिंडरों का वजन घटा सकती है सरकार, जानें- क्या है इसके पीछे वजह
देखा जाए तो पिछले महीने की कटौती के बाद इस महीने की बढ़ोतरी ने हिसाब-किताब बराबर कर दिया है. 1 फरवरी, 2022 को तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों की कीमत में 91.50 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद दिल्ली में 19 किलो के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये हो गई थी.
बता दें कि देश में हर महीने हर महीने गैस सिलिंडरों के दामों को रिवाइज़ किया जाता है.
Video : अब तक की सुर्खियां : 1 मार्च,2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं