
LIC Jeevan Utsav Plan: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लोगों की जरूरतों के मुताबिक तरह-तरह की योजनाएं पेश करती है. हर वर्ग के लिए LIC के पास जीवन बीमा की खास स्कीम होती है. ऐसी ही एक योजना है LIC जीवन उत्सव जो गारंटीड रिटर्न देती है. जीवन उत्सव योजना (Jeevan Utsav plan) एक नॉन-लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी है. इस पॉलिसी की खास बात है कि यह लाइफटाइम इनकम और रिस्क कवरेज प्रोवाइड करने के लिए डिजाइन की गई है.
यह इंश्योरेंस प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो प्रीमियम पेमेंट में फ्लैक्सिबिलिटी के साथ- साथ लॉन्ग टर्म फाइनेंशियल सिक्योरिटी चाहते हैं. इस स्कीम में निवेश करने से पहले आपको इस योजना की 5 खास बातों के बारे में पता होना चाहिए.
अपने जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं प्रीमियम टर्म
जीवन उत्सव योजना (Jeevan Utsav scheme) 5 से 16 साल तक के प्रीमियम भुगतान अवधि (Premium Payment Terms) के विकल्प के साथ आती है. यानी आप अपनी प्रीमियम अवधि 5 से 16 साल तक चुन सकते हैं. इसका मतलब है कि आपको सीमित समय के लिए ही पॉलिसी का प्रीमियम भरना होगा. इसके अलावा, यह योजना 90 दिन से 65 साल की उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है. इस योजना में न्यूनतम बीमा राशि (Minimum sum assured) 5 लाख रुपये है जिसकी कोई ऊपरी सीमा (Upper limit) नहीं है.
हर साल 1,000 रुपये पर 40 रुपये की गारंटीड बढ़त
जीवन उत्सव योजना में, इंडिविजुअल पॉलिसी होल्डर को प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान हर पॉलिसी ईयर के अंत में, मूल बीमित राशि (basic sum assured) पर प्रति 1,000 रुपये पर 40 रुपये की गारंटीड बढ़त मिलती है. इस तरह समय के साथ पॉलिसी की वैल्यू बढ़ती जाती है.
लाइफटाइम इनकम: स्टेडी या फ्लेक्सी ऑप्शन
प्रीमियम भुगतान अवधि (Premium paying term) पूरी होने के बाद, पॉलिसी होल्डर इन दो विकल्पों में से एक चुन सकते है:
स्टेडी इनकम बेनिफिट: इसमें मूल बीमित राशि (Basic sum assured) का 10% सालाना भुगतान किया जाता है. यह भुगतान डिफरमेंट पीरियड (Deferment period) के खत्म होने के बाद से शुरू होता है.
फ्लेक्सी इनकम का बेनिफिट: फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट के तहत, पॉलिसी होल्डर इनकम विड्रॉल को डिफर (Defer) यानी स्थगित कर सकते हैं और इस पर 5.5% का सालाना ब्याज अर्जित कर सकते है.
परिवार की सुरक्षा के लिए डेथ बेनिफिट (Death benefit for family protection)
पॉलिसी होल्डर की मृत्यु की स्थिति में नामांकित व्यक्ति (nominee) को बीमा की राशि दी जाती है. इस रकम में मूल बीमित राशि और उस पर मिली गारंटीड अतिरिक्त रकम शामिल होती है. इसके अलावा, यह रकम भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105% से कम नहीं होती है, जो बेनिफिशियरी को इस मुश्किल हालात में पर्याप्त वित्तीय सहायता प्रदान करती है.
लोन, राइडर और टैक्स बेनिफिट की भी सुविधा
जीवन उत्सव स्कीम पॉलिसी होल्डर की सुविधा को बढ़ाने के लिए कई एडिशनल फीचर ऑफर करती है, जिनमें शामिल हैं:
लोन की सुविधा (Facility of loan): दो सालों तक प्रीमियम का भुगतान करने पर, पॉलिसी होल्डर अपनी आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के लिए इस पॉलिसी के अगेंस्ट लोन ले सकते हैं.
ऑप्शनल राइडर (Optional riders): पॉलिसीहोल्डर इस पर मिलने वाले अवेलेबल राइडर का फायदा उठा सकते हैं. जिसमें एक्सीडेंटल डेथ, डिसेबिलिटी बेनिफिट, एक्सीडेंट बेनिफिट के साथ-साथ न्यू टर्म इंश्योरेंस, न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट और प्रीमियम छूट जैसे फायदे शामिल हैं.
टैक्सेशन में फायदा (Benefits in taxation): भरे किए गए लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये की कटौती की सुविधा मिलती है. सेक्शन 10 (10D) इंश्योरेंस क्लेम पर टैक्स में छूट देता है, जिसमें मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट के साथ ही स्कीम पर मिलने वाले दूसरे सभी बोनस शामिल होते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं