विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2022

जानें, कितने बैंकों में कितने बचत खाते रखना हो सकता है फायदेमंद...?

एक से ज़्यादा बैंक खाता होने की कल्पना बेहद अच्छी और फायदेमंद लगती है, लेकिन एक से ज़्यादा बचत बैंक खाता होने पर कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है.

जानें, कितने बैंकों में कितने बचत खाते रखना हो सकता है फायदेमंद...?
बैंकों में एक से ज़्यादा बचत बैंक खाता होने पर कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है...
नई दिल्ली:

बचत खाता खोलने के लिए बहुत-से बैंक बेहद आकर्षक योजनाएं लॉन्च करते रहते हैं, और उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं तथा सुविधाओं में थोड़ा-बहुत अंतर हो सकता है, लेकिन इन पेशकशों के चलते अलग-अलग बैंकों में खाता खोल लेने की इच्छा होने लगती है. एक से ज़्यादा बैंक खाता होने की कल्पना बेहद अच्छी और फायदेमंद लगती है, लेकिन एक से ज़्यादा बचत बैंक खाता होने पर कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी होता है.

1. न्यूनतम बैलेंस (Minimum Balance)
ध्यान रहे, बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना बेहद ज़रूरी होता है. खातों को सेवाएं प्रदान करने तथा उन्हें बनाए रखने की लागत को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम बैलेंस की राशि बैंक ही निर्धारित किया करते हैं, और न्यूनतम बैलेंस नहीं रहने पर विशिष्ट शुल्क या जुर्माना भी लगा सकते हैं.

अब, आप ही सोचें, एक या दो खातों में न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना सुविधाजनक और आसान है, लेकिन कई खाते होने पर ऐसा करना चुनौती साबित हो सकता है.

2. धन निकास सीमा (Withdrawal Limit)
बैंकों के बचत खातों के साथ मिले डेबिट कार्ड में प्रतिदिन एक विशेष धनराशि निकालने की ही अनुमति होती है, सो, ऐसी स्थिति में एक से ज़्यादा बचत खाता होना फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि आप अलग-अलग खातों से कुल मिलाकर बड़ी राशि भी निकाल सकते हैं.

किसी एक शख्स के पास कितने बचत खाते हो सकते हैं, इसकी कोई सीमा या पाबंदी नहीं है, लेकिन, एक विशेष समयावधि तक आपके खाते में कोई लेनदेन या गतिविधि नहीं होती है, तो बैंक के पास इसे डॉरमैन्ट (निष्क्रिय) के रूप में चिह्नित करने का अधिकार होता है.

इसके अलावा, बचत खाते में कोई गतिविधि न होने पर कई तरह के शुल्क और जुर्माना भी लगाया जा सकता है, जिससे आखिरकार आपका बैलेंस प्रभावित होगा, और कम हो जाएगा.

3. बैंक शुल्क (Bank Charges)
अधिकतर बैंक बहुत-सी सेवाएं कतई निशुल्क प्रदान किया करते हैं, लेकिन कुछ ऐसी सुविधाएं और सेवाएं हैं, जिनके लिए कुछ शुल्क भी देना पड़ता है. ग्राहक के तौर पर, आपको जानकारी होनी चाहिए कि विभिन्न सेवाओं के लिए विभिन्न बैंकों के शुल्क कितने-कितने हैं. अक्सर, ग्राहकों को बहुत-सी सेवाओं के लिए वसूले जाने वाले शुल्क की जानकारी तक नहीं होती, इसलिए ग्राहक को बैंक में खाता खुलवाते वक्त या बैंकों से कोई भी सुविधा हासिल करते वक्त ही सारी जानकारी हासिल करनी चाहिए.

भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वसूल किए जाने वाले कुछ सामान्य शुल्क इस प्रकार हैं...

--- ये भी पढ़ें ---
* आपकी बिटिया को टैक्स फ्री 66 लाख रुपये दिला सकती है सुकन्या समृद्धि योजना
* PPF से बनें करोड़पति : रिटायरमेंट पर 2.26 करोड़ रुपये पाने के लिए करें निवेश
* फिर बढ़ सकता है DA, बढ़ेगी सरकारी कर्मियों-अधिकारियों की टेक-होम सैलरी

VIDEO: RBI के कदम से लगेगी महंगाई पर लगाम...?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com