
अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न फाइल (Income tax return filing) करते हैं तो आपको पता होगा कि साल भर की सैलरी, टैक्स सेविंग डिडक्शन और TDS का हिसाब लगाने में आपको कितनी मशक्कत करनी पड़ती है. फिर भी कई बार लोगों से ITR भरते समय कोई न कोई चूक हो ही जाती है, लेकिन अब डिजिटल फॉर्म-16 आपके ITR फाइल करने के प्रोसेस को आसान बना देगा.
डिजिटल फॉर्म 16 के बाद अब अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना इतना मुश्किल काम नहीं होगा, इसे इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ही लाया गया है. आपकी कंपनी द्वारा जारी किए गए इस डिजिटल डॉक्यूमेंट में सैलरी और सभी टैक्स डिडक्शन की जानकारी होती है, जिसे आप सीधे टैक्स-फाइलिंग प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं.
डिजिटल फॉर्म 16 क्या है? (WHAT IS DIGITAL FORM 16?)
अगर आपको डिजिटल फॉर्म 16 के बारे में नहीं पता तो बता दें कि ये ट्रेडिशनल फॉर्म 16 का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है. इसे सीधे TRACES पोर्टल से जेनरेट किया जाता है, जिसे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मैनेज करता है. इसका मतलब है कि आपकी सैलरी डिटेल, TDS और टैक्स-सेविंग डिडक्शन जैसी सभी जानकारी सटीक रूप से दर्ज की जाती हैं.
डिजिटल फॉर्म 16 टैक्स फाइलिंग की प्रक्रिया को आसान और ज्यादा सटीक बनाता है. क्योंकि इसे सीधे ऑफिशियल रिकॉर्ड से लिया जाता है, इसलिए आपके रिटर्न में कोई एरर या मिसमैच होने की संभावना कम हो जाती है.
डिजिटल फॉर्म 16 के फायदे (Benefits of Digital Form 16)
आसानी से कर सकते हैं अपलोड
आप इसे आसानी से ज्यादातर टैक्स-फाइलिंग वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं. सिस्टम आपकी सैलरी, TDS और डिडक्शन जैसे जरूरी डिटेल अपने आप भर देता है.
समय की बचत
इससे न केवल आपका कीमती समय बचता है, बल्कि रिफंड प्रोसेस में भी तेजी आती है. इसके अलावा, यह सेफ भी है क्योंकि डिजिटल फॉर्म 16 आमतौर पर पासवर्ड प्रोटेक्टेड होते हैं और ग्लोबली रिकॉग्नाइज्ड डेटा प्रोटेक्शन स्टैंडर्ड का यूज करके सेफ तरीके से स्टोर किए जाते हैं.
कई कंपनियों में काम करने वालों के लिए फायदेमंद
अगर आपने एक फाइनेंशियल ईयर में नौकरी बदली है और इस वजह से आपको एक से ज्यादा फॉर्म 16 मिले हैं, तो डिजिटल वर्जन इसे आसान बना देगा. आप बस दोनों फॉर्म को अपलोड कर दीजिए, और सिस्टम अपने आप डिटेल मर्ज कर देगा, उन्हें मैन्युअली जोड़ने की जरूरत नहीं होगी.
इसका एक एनवार्यमेंटल बेनिफिट भी है, प्रिंटेड फॉर्म की जगह डिजिटल फॉर्म का यूज करके, हम काफी कागज की बचत कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं