विज्ञापन

क्या सरकार 500 रुपये से ज्यादा वैल्यू वाले नोट लाने की बना रही है योजना? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

राज्यसभा में सांसद घनश्याम तिवारी ने सवाल किया था कि क्या सरकार 500 रुपये (Rs 500 Rupee) से ज्यादा वैल्यू वाले नोट छापने की योजना बना रही है. घनश्याम तिवारी ने 2000 रुपये (Rs 2000 note) के नोटों के सर्कुलेशन और ज्यादा वैल्यू वाले नोटों की प्रिंटिंग को लेकर भी वित्त मंत्रालय से कई सवाल किए.

क्या सरकार 500 रुपये से ज्यादा वैल्यू वाले नोट लाने की बना रही है योजना? जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के इस स्पष्टीकरण ने 500 रुपये (Rs 500 Rupee) से ज्यादा मूल्य वाले नोट पेश करने से जुड़ी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. 
नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से 500 रुपये (Rs 500 Note) से ज्यादा वैल्यू वाले करेंसी नोट लॉन्च होने की बातें सुनने में आ रहीं थीं. केंद्रीय वित्त मंत्रालय (Union Finance Ministry) ने अपने जवाब से इस तरह की सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि 500 रुपये से ज्यादा वैल्यू वाले करेंसी नोट फिर से शुरू करने की सरकार की कोई योजना नहीं है. आपको बता दें कि वित्त मंत्रालय ने यह बयान राज्य सभा में नए नोटों के लॉन्च के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दिया था.

क्या सच में आने वाले हैं 500 से अधिक वैल्यू वाले नोट?

दरअसल राज्यसभा में सांसद घनश्याम तिवारी (MP Ghanshyam Tiwari) ने सवाल किया था कि क्या सरकार 500 रुपये से ज्यादा वैल्यू वाले नोट छापने की योजना बना रही है. इस सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने कहा, "नहीं". उनके इस छोटे से जवाब से ये साफ हो गया है कि फिलहाल सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है. केंद्रीय वित्त मंत्रालय के इस स्पष्टीकरण ने 500 रुपये (Rs 500 Rupee) से ज्यादा मूल्य वाले नोट पेश करने से जुड़ी सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. 

2000 के नोटों के सर्कुलेशन को लेकर भी किया सवाल

सांसद घनश्याम तिवारी ने 2000 रुपये (Rs 2000 note) के नोटों के सर्कुलेशन और ज्यादा वैल्यू वाले नोटों की प्रिंटिंग को लेकर भी वित्त मंत्रालय से कई सवाल किए. इसके अलावा उन्होंने इस बात की भी जानकारी मांगी कि 2000 रुपये के कितने बैंक नोट इंट्रोड्यूज यानी पेश किए गए थे और विड्रॉल के समय सर्कुलेशन में कितने नोट थे? इसके अलावा ये भी पूछा कि सर्कुलेशन में अभी कितने नोट बचे हैं.

सांसद घनश्याम तिवारी के सवालों के जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि नवंबर 2016 में भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 24 (1) के तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 2000 रुपये के नोट इंट्रोड्यूज किए थे. उन्होंने कहा कि 31 मार्च, 2017 तक 2000 रुपये के कुल 32,850 लाख पीस सर्कुलेशन में थे जिनकी संख्या अगले साल 31 मार्च 2018 तक थोड़ी और बढ़कर 33,632 लाख हो गई.

उन्होंने कहा कि जब 19 मई 2023 को 2000 रुपये के करेंसी नोट को वापस लेने  (2000 rupee note withdrawn) का ऐलान किया गया था, उस समय 2000 रुपये के कुल 17,793 लाख पीस सर्कुलेशन में थे. वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि इनमें से 17,477 लाख पीस 15 नवंबर, 2024 तक RBI के पास वापस आ चुके हैं, और 346 लाख पीस अभी भी सर्कुलेशन में हैं.

2000 रुपये के नोट बदलने और जमा करने के लिए नियम

सरकार ने 2000 रुपये के नोटों को बदलने और जमा करने के लिए भी नियम बनाए हैं. जिन लोगों के पास अभी भी 2000 रुपये के नोट बचे हैं, वो RBI के 19 इश्यू ऑफिसों में जाकर इन्हें जमा करा सकते हैं. इन कार्यालयों में नोटों को जमा यानी डिपॉजिट कराने के लिए 'इंडिया पोस्ट' सर्विस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com