भारतीय रेलवे ने पहली बार एक बहुत ही अलग और अनोखे तरह का स्टेइंग अकोमोडेशन यानी कि रुकने की सुविधा वाली जगह बनाई है. भारतीय रेलवे ने मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर देश का पहला पॉड होटल (Pod Hotel) बनाया है. पॉड यानी कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कैप्सूल नुमा बेड जिसमें एक आदमी आराम से सो सकता है, बैठ सकता है और ठहर सकता है. IRCTC के साथ मिलकर तैयार इस सुविधा को Urban Pod नाम दिया गया है.
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस नए पहल से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देख सकते हैं कि रेलवे ने कैसे रिटायरमेंट रूम या होटल की तरह इस अत्याधुनिक जगह को तैयार किया है.
Sneak Peek!
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) November 17, 2021
Welcome to the new-age Pod retiring rooms by @RailMinIndia at Mumbai Central. pic.twitter.com/NR7OCsxYeg
इस एकोमोडेशन के तहत कुल 48 पॉड हैं जिनमें प्राइवेट, फैमिली और क्लासिक तीन कैटेगरी बनाई गई है. मेल ट्रेन या लोकल रेल के यात्री PNR नंबर के जरिये इसे ऑनलाइन या फिर सीधे रिसेप्शन पर आकर बुक कर सकते हैं.
देखें Urban Pods की शानदार तस्वीरें-
इस पॉड होटल का पूरा लुक क्लासिक है और इसका डेकोर भी काफी स्मूद रखा गया है. इसमें यात्रियों को हॉल के किनारे-किनारे बने पॉड्स अलॉट किए जाएंगे.
पॉड्स बाहर से कुछ ऐसे दिखाई देंगे. इन्हें बिल्कुल छोटा लेकिन कंफर्टेबल रखा गया है.
पॉड होटल की डिजाइनिंग आपको किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं लगेगी.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि यहां पूरी सुविधाएं हाई-फाई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं