विज्ञापन

Indian Railway Fare Hike: रेलवे ने दूसरी बार बढ़ाया ट्रेनों का किराया, आपकी जेब पर कैसे डालेगा असर?

Indian Railways Fare Hike 2025: रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी की घोषणा 26 दिसंबर से की है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि जिन्होंने पहले ही टिकट करा लिया है तो क्या उनका भी किराया 26 दिसंबर के बाद बढ़ जाएगा. आइए जानते हैं...

Indian Railway Fare Hike: रेलवे ने दूसरी बार बढ़ाया ट्रेनों का किराया, आपकी जेब पर कैसे डालेगा असर?
Indian Railways Ticket Price Hike: रेलवे ने रेगुलर ट्रेन में किराए बढ़ोतरी का ऐलान किया है. लेकिन इसका असर स्पेशल ट्रेनों पर भी पड़ेगा.
नई दिल्ली:

Train Ticket Price Hike: भारतीय रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों को किराये का झटका दिया है. रेलवे ने कहा है कि वो यात्री किराये में बढ़ोतरी  करने जा रहा है, जो इस महीने के अंत से लागू होगा. यह साल 2025 में दूसरा मौका है, जब रेलवे ने किराया बढ़ाने की घोषणा की है. 

6 महीने में दूसरी बार बढ़ा किराया 

रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, नई दरें 26 दिसंबर 2025 से लागू होगी. इससे पहले, इसी साल जून में भी रेल मंत्रालय ने टिकटों के दाम में बढ़ोतरी की थी जो 1 जुलाई 2025 से लागू हो गई.

रेलवे ने किराये में क्या बदलाव किया है?

मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार, बढ़ा हुआ किराया सभी यात्री ट्रेनों के जनरल, स्लीपर और एसी कोच में लागू होगा. हालांकि, लोकल और मासिक सीजन टिकट (MST) में कोई  बदलाव नहीं हुआ है. इससे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले लाखों यात्रियों पर कोई बोझ नहीं पड़ेगा.

1 जुलाई से 26 दिसंबर में क्या बदलाव आया?

नए आदेश के तहत, अब 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने पर प्रति किमी एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. अभी तक आर्डिनरी क्लास की यात्रा के लिए 500 किमी तक कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं था. लेकिन नए फैसले के तहत अब 215 किमी से ज्यादा साधारण श्रेणी में 1 पैसा प्रति किमी देना होगा.

वहीं, मेल/एक्सप्रेस के नॉन-एसी में 2 पैसा प्रति किमी और एसी श्रेणी में 2 पैसा प्रति किमी अधिक चुकाना होगा. जबकि जुलाई 1 से फर्स्ट क्लास ऑर्डिनरी और स्लीपर क्लास में आधा पैसा प्रति किलोमीटर किराये में वृद्धि की गई थी.

दिल्ली से प्रयागराज के लिए ₹ 13  अतिरिक्त देने होंगे 

उदाहरण के लिए इसको ऐसे समझ जा सकता है कि अभी तक दिल्ली से प्रयागराज की दूरी 623 किलोमीटर है और प्रयागराज एक्सप्रेस जाने के लिए यात्रियों को स्लीपर में ₹ 395 और एसी थ्री में ₹1030 देने होते थे लेकिन नए निर्णय के बाद अब स्लीपर क्लास का ₹ 408 और एसी थ्री में ₹1043  देने होंगे. वहीं अगर आप जनरल क्लास में यात्रा करेंगे तो सिर्फ ₹ 9 एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. 

जून में जारी आदेश के तहत, जनरल क्लास में 501 से 1500 किलोमीटर तक ₹5, 1501 से 2500 तक ₹10 और 2501 से 3000 किमी तक ₹15 किराया बढ़ा था लेकिन अब 500 किमी तक के नॉन एसी कोच में यात्रा के लिए सिर्फ ₹10 अधिक देने होंगे. लेकिन अगर आप 500 किमी से ज्यादा की यात्रा करते  है तो क्लास के अनुसार प्रति किमी पैसा बढ़ जाएगा.


वीआईपी ट्रेनों का भी बढ़ा किराया 

रेलवे ने तेजस राजधानी, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत हमसफर, अमृत भारत, तेजस, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में साधारण सेवाएं (गैर-उपनगरीय), अनुभूति कोच और एसी विस्टाडोम कोच के में संशोधित किराया तालिका के अनुसार श्रेणी-वार मूल किराए में बढ़ोतरी की है. 

किराया को लेकर नहीं हो कंफ्यूज

रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी की घोषणा 26 दिसंबर से की है. ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल है कि जिन्होंने पहले ही टिकट करा लिया है तो क्या उनका भी किराया 26 दिसंबर के बाद बढ़ जाएगा. तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. आसान भाषा में कहें तो जिनका टिकट पहले से हो चुका है उन्हें कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा. 25 दिसंबर की रात 11:59 के बाद जो भी आगे की तारीख के लिए टिकट बुक होगा उसमें यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया चुकाना होगा. 

स्पेशल ट्रेन पर भी पड़ेगा  असर

रेलवे ने रेगुलर ट्रेन में किराए बढ़ोतरी का ऐलान किया है. लेकिन इसका असर स्पेशल ट्रेनों पर भी पड़ेगा. कई बार रेलवे अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए त्यौहार/पर्व, एग्जाम, छुट्टियों और शादी सीजन में बड़ी संख्या में स्पेशल या क्लोन ट्रेन चलाता है. इन ट्रेनों का किराया अधिक होता है.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बढ़ोतरी रेगुलर ट्रेन के लिए की गई है लेकिन इसका असर स्पेशल और क्लोन ट्रेन पर भी पड़ेगा. स्पेशल और क्लोन ट्रेन का किराया रेगुलर ट्रेन की अपेक्षा 10 से 30% अधिक होता है. यह किराया समय और डिमांड के आधार पर निर्धारित होता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com