विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2022

Income Tax Return Filing: इनकम टैक्स रिटर्न कैसे फाइल करते हैं? डेडलाइन से पहले जान लें सबकुछ

Income Tax Return Filing Deadline: वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए टैक्सपेयरों को 31 जुलाई, 2022 तक टैक्स रिटर्न फाइल कर देना है. अभी इसमें एक महीने से ज्यादा का वक्त है, लेकिन किसी हड़बड़ी या गड़बड़ी से बचने के लिए जरूरी है कि आप वक्त रहते अपना आईटी रिटर्न का पेपरवर्क निपटा लें.

Income Tax Return Filing: इनकम टैक्स रिटर्न कैसे फाइल करते हैं? डेडलाइन से पहले जान लें सबकुछ
आईटीआर फाइलिंग की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2022 है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

पिछले वित्तीय वर्ष के लिए इनकम टैक्स भरने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है. वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए टैक्सपेयरों को 31 जुलाई, 2022 तक टैक्स रिटर्न फाइल कर देना है. अभी इसमें एक महीने से ज्यादा का वक्त है, लेकिन किसी हड़बड़ी या गड़बड़ी से बचने के लिए जरूरी है कि आप वक्त रहते अपना आईटी रिटर्न का पेपरवर्क निपटा लें. हर सैलरीड नागरिक को टैक्स रिटर्न फाइल करना चाहिए. एक विशेष टैक्स स्लैब के ऊपर आने वाले सभी लोगों को सालाना सरकार को टैक्स भरना होता है. 

अलग-अलग टैक्स स्लैब में आने वाले टैक्सपेयर्स को अलग-अलग रेंज में टैक्स फाइल करना होता है. टैक्सपेयर की इनकम जितनी बढ़ती है, उसके हिसाब से उसका टैक्सेबल अमाउंट भी बढ़ता है. इनकम टैक्स विभाग व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स को तीन श्रेणियों में बांटता है- 

- निवासी और गैर-निवासी टैक्सपेयर (60 से कम उम्र के लोग)
- निवासी वरिष्ठ नागरिक (60 से 80 साल के उम्र के लोग)
- निवासी अति वरिष्ठ नागरिक (80 साल से भी ऊपर के लोग)

FY22 और असेसमेंट ईयर 23 के लिए इनकम टैक्स के स्लैब

साल 2020 में महामारी से उपजे संकट को देखते हुए सरकार ने बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव न करने का फैसला किया था. हालांकि, नए स्लैब में कुछ अपवाद रखा गया था. इसके मुताबिक, 75 साल के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो अपेक्षतया अपनी पेंशन और आय पर मिले ब्याज पर निर्भर करते हैं, उन्हें टैक्स रिटर्न भरने से छूट दी गई थी. इनके मामले में बैंक की ओर से टीडीएस अपने आप कट जाएगा.

r9qvhpao

इनकम टैक्स कैसे फाइल करते हैं?

अच्छी बात है कि इनकम टैक्स फाइल करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है. लंबी कतारें और डेडलाइन की चिंता अब आपको नहीं खाती है. अब टैक्सपेयर्स के पास ई-फाइलिंग की सुविधा है. इनकम टैक्स विभाग ने इसके लिए अलग से नया पोर्टल लॉन्च किया है, जहां टैक्सपेयर्स को सीमलेस एक्सपीरियंस देने को प्राथमिकता रखी गई है. ई-फाइलिंग पोर्टल से आप बहुत कम समय में अपने घर या ऑफिस से अपना रिटर्न फाइल कर सकते हैं.

यहां हम आपको रिटर्न फाइल करने से जुड़े कुछ अहम स्टेप्स बता रहे हैं-

- सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट https://portal.incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/UserLogin/LoginHome.html पर जाएं. यहां आपको अपने PAN नंबर (Permanent Account Number) से लॉग इन करना होगा. अगर आप पहली बार रजिस्टर कर रहे हैं तो आपको New to e-filing पर जाकर पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. अगर, नहीं तो आप रजिस्टर्ड यूज़र के ऑप्शन पर जाकर लॉग इन कर सकते हैं.

- New to e-filing के बाद आपको यूज़र टाइप पर क्लिक करना होगा, जहां आपको अपनी PAN के आधार पर डिटेल्स देनी होंगी. 

- इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर इसे वेरिफाई करना होगा. वेरिफाई होने के बाद आप रजिस्टर्ड हो जाएंगे, फिर आप लॉग इन करके रिटर्न फाइल कर सकते हैं.

- ITR फाइल करने के लिए आपको पहले सही फॉर्म सेलेक्ट करना होगा. इन्डिविजुअल (सैलरी), पेंशन इनकम, एक मकान (एक प्रॉपर्टी) से इनकम या अन्य स्रोतों से आय (लॉटरी के अतिरिक्त) वाले लोगों के मामले में फॉर्म ITR-1 भरना होता है. वहीं, पूंजीगत लाभ यानी कैपिटल गेन होने की दशा में ITR-2 सेलेक्ट करना होगा. एक से अधिक घर होने की दशा में ITR-2A चुनें, लेकिन इस केस में कोई पूंजीगत लाभ नहीं होना चाहिए. ITR-3, ITR-4, ITR-4S फॉर्म कारोबारियों और प्रोफेशनल्स के लिए होता है.

- फिर अपना रिटर्न फाइल करें, अपनी आय और निवेश की सही डिटेल्स दें. आपको इस दौरान संबंधित दस्तावेज वगैरह देने होंगे. अगर आपकी आय 50 लाख से अधिक है तो आपको कॉलम AL भी भरना होगा, जहां आपको अपने असेट और लायबिलिटीज़ की जानकारी देनी होगी.

- फॉर्म भर लेने के बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट होगा. आपका रिटर्न, इनकम टैक्स और ब्याज अपने आप कैलकुलेट हो जाएगा.

- रिटर्न सबमिट करने के बाद आपको रिटर्न वेरिफाई करना होगा. इसके लिए आप इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड या आधार OTP या फिर डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट का सहारा ले सकते हैं. 

टैक्स वेरिफिकेशन फॉर्म कैसे डाउनलोड करें?

टैक्स फाइल करने के बाद आईटी विभाग इनकम टैक्स वेरिफिकेशन फॉर्म जेनरेट करता है, ताकि आप ई-फाइलिंग की वैधता की जांच कर सकें. हालांकि, इसकी जरूरत तब पड़ती है, जब आप बिना डिजिटल सिग्नेचर के अपना रिटर्न फाइल करते हैं. फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको आईटी विभाग की वेबसाइट के लिए इस एड्रेस पर जाना होगा- https://portal.incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/UserLogin/LoginHome.html

अब यहां आप  'View Returns/ Forms' ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फॉर्म देख सकते हैं.

Video : खुलासा! उज्ज्वला योजना के 35 लाख से ज़्यादा लाभार्थियों ने नहीं भरवाया गैस सिलिंडर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com