विज्ञापन

मुझे इंस्टाग्राम पर 5000 फॉलोअर्स तेजी से कैसे मिल सकते हैं? ये 4 तरीके अपनाएं, म‍िनटों में लग जाएगी Followers की झड़ी

इंस्टाग्राम पर अच्छा कंटेंट बनाने के बाद भी कई क्रिएटर ग्रो नहीं कर पाते. इसकी वजह एल्गोरिदम की गलत समझ, गलत टाइम पर पोस्ट करना और क्लियर पहचान न होना है.

मुझे इंस्टाग्राम पर 5000 फॉलोअर्स तेजी से कैसे मिल सकते हैं? ये 4 तरीके अपनाएं, म‍िनटों में लग जाएगी Followers की झड़ी
इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स फ्री में कैसे करें.

How to gain 1000 followers on Instagram for free : आज के डिजिटल जमाने में इंस्टाग्राम सिर्फ टाइम पास का ऐप नहीं रहा, बल्कि कमाई और पहचान बनाने का शानदार जरिया बन चुका है. हर दिन हम देखते हैं कि लोग रील्स बनाकर फेमस हो रहे हैं और अच्छी इनकम भी कर रहे हैं. लेकिन सच ये भी है कि बहुत से क्रिएटर खूब मेहनत करते हैं. बढ़िया कंटेंट भी बनाते हैं. फिर भी उनके फॉलोअर्स वहीं के वहीं रहते हैं. ऐसे में मन में सवाल आता है कि जब सब ठीक है तो ग्रोथ क्यों नहीं हो रही? असल वजह ये है कि वो इंस्टाग्राम को सही तरीके से समझ ही नहीं पाते. अगर आप इस प्लेटफॉर्म को समझ कर स्मार्ट स्ट्रैटेजी अपनाएं. तो, कुछ ही महीनों में आपका अकाउंट तेजी से उड़ान भर सकता है.
 

कंटेंट फॉर्मेट


सबसे पहले बात करते हैं कंटेंट की. आज के टाइम में लंबे और बोरिंग वीडियो कोई नहीं देखता. छोटे, मजेदार और काम की बात बताने वाले वीडियो ज्यादा चलते हैं. याद रखें पहले तीन सेकंड बहुत कीमती होते हैं. अगर शुरुआत दमदार नहीं हुई, तो लोग तुरंत स्क्रोल कर देंगे. इसलिए ओपनिंग लाइन मजेदार रखें, सबटाइटल डालें और मैसेज साफ रखें. ताकि लोग वीडियो पूरा देखें और लाइक, शेयर भी करें.

Latest and Breaking News on NDTV

कंटिन्यूटी


अब आते हैं रेगुलर रहने की बात पर. हफ्ते में कभी कभार पोस्ट डालने से कुछ नहीं होगा. इंस्टाग्राम उन्हीं को आगे बढ़ाता है जो रोज एक्टिव रहते हैं. कोशिश करें कि हफ्ते में 4 से 5 रील्स और 2 से 3 स्टोरी जरूर डालें. और हां, उसी टाइम पोस्ट करें जब आपकी ऑडियंस फोन लेकर बैठी हो. सही टाइमिंग से आपकी रीच अपने आप बढ़ने लगती है.



अपनी एक खास पहचान चुनें


सब कुछ थोड़ा थोड़ा करने से बेहतर है किसी एक टॉपिक का एक्सपर्ट बनना. फिटनेस, फाइनेंस, एजुकेशन या एंटरटेनमेंट, जो भी आपको पसंद हो. उसी पर फोकस करें. आजकल ब्रांड्स फॉलोअर्स से ज्यादा एंगेजमेंट और सही ऑडियंस देखते हैं. एक क्लियर कैटेगरी में पहचान होने से ब्रांड डील, एफिलिएट लिंक और ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने के रास्ते आसानी से  खुल जाते हैं.


लगातार एक्सपेरिमेंट करते रहना


आखिर में सबसे जरूरी बात है कि ट्राय करते रहिए. इंस्टाग्राम पर ग्रोथ कोई जादू नहीं. बल्कि सब्र और समझ का खेल है. नए ट्रेंड्स पकड़ें, अलग अलग स्टाइल आजमाएं और जो पोस्ट नहीं चली उससे सीख लें. धीरे धीरे आपको समझ आ जाएगा कि आपकी ऑडियंस को क्या पसंद है. सही मेहनत और सही प्लान के साथ आप भी इंस्टाग्राम से नाम और पैसे दोनों कमा सकते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com