विज्ञापन

PF अकाउंट में हर महीने पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं? मिनटों में ऐसे कर सकते हैं पता

EPFO Contributions Check: हर महीने एम्प्लॉई की सैलरी का 12% हिस्सा इस अकाउंट में जमा होता है और इतना ही हिस्सा कंपनी भी एम्प्लॉई के PF अकाउंट में जमा करती है.

PF अकाउंट में हर महीने पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं? मिनटों में ऐसे कर सकते हैं पता
EPF Balance Online 2024: PF अकाउंट में हर महीने एम्प्लॉई और कंपनी दोनों ही कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं.
नई दिल्ली:

अगर आप नौकरी करते हैं, तो आपको पता होगा कि नौकरी पेशा लोगों का एक PF अकाउंट होता है. जिसे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ऑपरेट करता है. एम्प्लॉई का PF अकाउंट एक तरह से सेविंग स्कीम (saving scheme) के तौर पर काम करता है. हर महीने एम्प्लॉई की सैलरी का 12% हिस्सा इस अकाउंट में जमा होता है और इतना ही हिस्सा कंपनी भी एम्प्लॉई के PF अकाउंट में जमा करती है. यानी PF अकाउंट में हर महीने एम्प्लॉई और कंपनी दोनों ही कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं.

इस अकाउंट में जमा होने वाली रकम पर सरकार ब्याज भी देती है. कुछ ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें कई बार कंपनी एम्प्लॉई की सैलरी से पैसा काट तो लेती हैं लेकिन उसे PF अकाउंट में जमा नहीं करती. इसलिए अगर आपके मन में कभी सवाल उठे कि आपकी कंपनी आपकी सैलरी से PF के नाम पर जो पैसा काट रही है, वो आपके PF फंड में जमा कर भी रही है या नहीं, तो आप इसका पता बस कुछ ही मिनटों में लगा सकते हैं. ये पता करने का तरीका बहुत आसान है. इसे पता करने के लिए आज हम आपको एक नहीं तीन तरीके बताएंगे.

PF बैलेंस चेक करने का ऑनलाइन तरीका

ऑनलाइन तरीके से अपना अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.

  • स्टेप 1 - इसके लिए सबसे पहले आपको EPFO Member passbook पोर्टल पर जाना होगा.
  • स्टेप 2 - फिर अपने UAN नंबर (UAN number) की मदद से पोर्टल पर लॉगइन करें. इस बात का ख्याल रखें कि अगर आप इस पोर्टल पर पहली बार विजिट कर रहे हैं तो आपको पहले अपना UAN नंबर एक्टिवेट करना होगा.
  • स्टेप 3 - अब जिस भी PF अकाउंट का बैलेंस चेक करना है उसे सेलेक्ट करके उस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपके सामने आपके पूरे अकाउंट की डिटेल आ जाएगी.

SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं अपना PF बैलेंस

आप एक SMS करके भी अपना PF बैलेंस (PF balance) चेक कर सकते हैं. अपने फोन की मदद से बस एक टेक्स्ट मैसेज के जरिए आप आसानी से अपना PF बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में 12 डिजिट के साथ "EPFOHO UAN" लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा. लेकिन इस बात का खास ख्याल रखें कि मैसेज करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का ही इस्तेमाल करें. साथ ही आपका UAN नंबर एक्टिव होना भी बेहद जरूरी है.

ऐप के जरिए ऐसे चेक करें अपना PF बैलेंस

UMANG ऐप पर आपको PF संबंधित कई सारी जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें

स्टेप 1 - सबसे पहले UMANG ऐप पर जाकर EPFO सेक्शन पर क्लिक कीजिए.

स्टेप 2 - फिर अपने UAN नंबर की मदद से पोर्टल पर लॉगिन करें.

स्टेप 3 - लॉगिन करने के बाद आप अपना PF बैलेंस और अकाउंट से जुड़ी कई दूसरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com