विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2021

Holidays 2022 : छुट्टियों के साथ शुरू हो रहा नया साल, चेक करें नए साल में हॉलिडेज़ की पूरी लिस्ट

Holidays 2022 : नए साल का जश्न परिवार के साथ बेफिक्र होकर मना सकते हैं क्योंकि 1 जनवरी, 2022 और 2 जनवरी, 2022 को शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी. अब देख लेते हैं कि इस साल कितनी छुट्टियां पड़ रही हैं, कब-कब पड़ रही हैं. कितनी गजेटेड, तो कितनी रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां पड़ रही हैं. 

Holidays 2022 : छुट्टियों के साथ शुरू हो रहा नया साल, चेक करें नए साल में हॉलिडेज़ की पूरी लिस्ट
Holidays List 2022 : अगले साल छुट्टियों की पूरी लिस्ट. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

Holidays List 2022 : नया साल शुरू हो रहा है. नए साल के मौके पर घूमने-फिरने का प्लान बनाने वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि साल की शुरुआत वीकेंड की छुट्टियों के साथ हो रही है. 31 दिसंबर, 2021 को शुक्रवार है. ऐसे में नए साल की पूर्व संध्या का जश्न हफ्ता खत्म होने के साथ ही हो रहा है. हालांकि, कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के चलते देश में अधिकतर राज्यों में कुछ प्रतिबंध हो सकते हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रहेगा. हालांकि, फिर भी नए साल का जश्न परिवार के साथ बेफिक्र होकर मना सकते हैं क्योंकि अगले दो दिन यानी 1 जनवरी, 2022 और 2 जनवरी, 2022 को शनिवार-रविवार की छुट्टी रहेगी. 

अब साल की शुरुआत तो ठीक है. एक बार देख लेते हैं कि इस साल कितनी छुट्टियां पड़ रही हैं, कब-कब पड़ रही हैं. कितनी गजेटेड, तो कितनी रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां पड़ रही हैं. 

Full List of Public Holidays in 2022 :

1 जनवरी- नया साल (शनिवार)

2 जनवरी- रविवार 

9 जनवरी- गुरुवार गोविंद सिंह जयंती (रविवार)

13 जनवरी- लोहड़ी (गुरुवार)

14 जनवरी- मकर संक्रांति, पोंगल (शुक्रवार)

26 जनवरी- गणतंत्र दिवस (बुधवार)

5 फरवरी- वसंत पंचमी (शनिवार)

15 फरवरी- हज़रत अली का जन्मदिन (मंगलवार)

16 फरवरी- गुरु रविदास जयंती (बुधवार)

1 मार्च- महाशिवरात्रि (मंगलवार)

18 मार्च- होली (शुक्रवार)

2 अप्रैल- उगादी, गुड़ी पड़वा (शुक्रवार)

10 अप्रैल- राम नवमी (रविवार)

14 अप्रैल- महावीर जयंती, अंबेडकर जयंती, वैसाखी (गुरुवार)

15 अप्रैल- गुड फ्राइडे (शुक्रवार)

3 मई- ईद-उल-फितर (मंगलवार)

16 मई- बुद्ध पूर्णिमा (सोमवार)

1 जुलाई- रथ यात्रा (शुक्रवार)

10 जुलाई- बकरी-ईद (रविवार)

9 अगस्त- मुहर्रम (मंगलवार)

11 अगस्त- रक्षाबंधन (गुरुवार)

15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस (सोमवार)

19 अगस्त- जन्माष्टमी (शुक्रवार)

31 अगस्त- गणेश चतुर्थी (बुधवार)

8 सितंबर- ओणम (गुरुवार)

2 अक्टूबर- गांधी जयंती (रविवार)

5 अक्टूबर- दशहरा (बुधवार)

9 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद (रविवार)

24 अक्टूबर- दीवाली (सोमवार)

26 अक्टूबर- भाई दूज (बुधवार)

30 अक्टूबर- छठ पूजा (रविवार)

8 नवंबर- गुरु नानक जयंती (मंगलवार)

25 दिसंबर- क्रिसमस (रविवार)

जैसाकि छुट्टियों की लिस्ट से साफ है कि अगले साल में बहुत सारी छुट्टियां वीकेंड पर पड़ रही हैं, जिससे कि आपकी ये छुट्टियां तो बेकार हो जाएंगी. ये बता दें कि अगले साल 17 गजेटेड छुट्टियां और 30 रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां पड़ रही हैं. गजेटेड मतलब सरकारी छुट्टियां जिस दिन सारे संस्थान बंद रहते हैं. वहीं रिस्टिक्टेड छुट्टियां वो होती हैं, जिनमें हर जगह छुट्टी नहीं मनाई जाती और संस्थान अपनी मर्जी से खुल सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com