Gold Silver Price Today: शादियों के सीजन खत्म होने के बावजूद सोने-चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. आज यानी 26 दिसंबर को देश भर में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. वही, चांदी की कीमतों में कमी आई है. ऐसे में अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो सोने-चांदी की खरीद से पहले आपको यह पता कर लेना चाहिए कि आज सोना-चांदी किस भाव (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जनते हैं आज सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.
24 कैरेट सोना 190 रुपये प्रति 10 ग्राम हुआ सस्ता
देश में आज 24 कैरेट सोने का रेट 190 रुपये यानी 0.30% की बढ़त के साथ 63,030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 57,740 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. बीते शुक्रवार को गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव 62,840 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 57,560 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था.
चांदी की कीमत में 200 रुपये प्रतिकिलो की गिरावट
वहीं, अगर चांदी की बात करें तो आज चांदी (Silver Price) के भाव कम हुए हैं. आज चांदी की कीमत 0.27% यानी 200 रुपये प्रतिकिलो घटकर 74,700 रुपये प्रतिकिलो हो गई है.बीते शुक्रवार को चांदी की कीमत 74,900 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई थी.
देश के सभी महानगरों में सोने का रेट (Gold Rates)
- दिल्ली में 24 कैरेट सोने का रेट 63,860 रुपये और 22 कैरेट सोने का रेट 58,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 63,710 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 63,710 रुपये और 22 कैरेट सोना 58,400 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 52,285 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं