
Gold Price Update: देश में शादियों का सीजन चल रहा है. इस दौरान सोने-चांदी की डिमांड बढ़ने से इनके दाम भी सातवें आसमान पर रहता है. इस बीच, पिछले कई दिनों से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price) में उतार-चढ़ाव हो रहा है. जिसके बाद आज सोने के भाव में मामूली कमी आई है. जिसके बाद सोने की खरीद को लेकर लोगों के मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या यह सोने में निवेश करने का सही समय है. ऐसे में अगर आज आप सोने (Gold) की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. अगर आप सोने या चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आज सोने या चांदी की खरीदारी आपके लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है.
देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 0.07% यानी करीब 40 रुपये प्रति 10 ग्राम घटकर 57,010 पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 52,220 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. हालांकि, अब भी सोना अपने ऑलटाइम हाई के ऊपर कारोबार कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.24% यानी 134 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 56792 पर पहुंच गया है. वहींं, चांदी की कीमत आज 0.16% बढ़ गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 86 रुपये की बढ़त के साथ 68633 रुपये प्रतिकिलो के करीब पहुंचकर कारोबार कर रहा है.
देश के महानगरों में सोने का रेट
- दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 57,270 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 57,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 57,110 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के सिक्के और बार को बनाने में किया जाता है. इसमें कोई अन्य मेटल नहीं मिलाया जाता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है. 22 कैरेट सोने की ज्वैलरी बनाने में 22 पार्ट्स सोने और दो पार्ट्स सिल्वर, निकेल या कोई अन्य मेटल का इस्तेमाल होता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं