
Gold-Silver Price Today: देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है. इन दिनों सोने-चांदी की डिमांड काफी बढ़ जाती है. शादियों के सीजन के चलते डिमांड बढ़ने का असर सोने-चांदी (Gold and Silver Price) की कीमत पर देखने को मिल रहा है. ऐसे में अगर आज आप सोने की खरीदारी करने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. पिछले कई दिनों से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price) में तेजी के बाद आज सोने के रेट में गिरावट आई है. अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आज सोने या चांदी की खरीदारी आपके लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है.
देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 0.11% यानी करीब 60 रुपये प्रति 10 ग्राम कम होकर 56,820 पर पहुंच गई हैं. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. हालांकि अब भी सोना अपने ऑलटाइम हाई के ऊपर कारोबार कर रहा है. पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना 56,880 रुपये पर बंद हुआ था. वहींं, चांदी की कीमत भी आज 0.52% घट गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 366 रुपये की गिरावट के साथ 69420 रुपये प्रतिकिलो के करीब पहुंचकर कारोबार कर रहा है.
महानगरों में आज क्या है सोने का रेट
- दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 57,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 52,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 56,950 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 56,950 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
देश के अलग-अलग शहरों में सोने का भाव
- बेंगलुरु में 24 कैरेट सोना 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- अहमदाबाद में 24 कैरेट सोना 54,000 रुपये प्रति10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 49,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- अमृतसर में 24 कैरेट सोना 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 47,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- भोपाल में 24 कैरेट सोना 52,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 47,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- पटना में 24 कैरेट सोना 57,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- कानपुर में 24 कैरेट सोना 52,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 47,932 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं