विज्ञापन

Gold Price Today: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीदारी का सुनहरा मौका, जानें ताजा भाव

Gold and Silver Prices Today on 03 April, 2025: पिछले साल अक्षय तृतीया पर 10 ग्राम सोने का रेट 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था. अब यह 94,000-95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच पहुंच गया है. यानी एक साल में करीब 27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त और लगभग 30% रिटर्न मिला है.

Gold Price Today: अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीदारी का सुनहरा मौका, जानें ताजा भाव
Gold price on Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया को लेकर मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में धन और समृद्धि बनी रहती है.
नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today April 30, 2025: आज यानी 30 अप्रैल 2025 को देशभर में अक्षय तृतीया का त्योहार  (Akshaya Tritiya 2025)  मनाया जा रहा है. यह दिन सोना-चांदी  (Gold silver Rate Today) और आभूषण खरीदने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. "अक्षय" का मतलब होता है, जो कभी खत्म न हो. मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से घर में धन और समृद्धि बनी रहती है. यही वजह है कि हर साल इस मौके पर गोल्ड और सिल्वर की जबरदस्त खरीदारी होती है.

शुभ मुहूर्त में खरीदें सोना (Shubh muhurat to buy gold on Akshaya Tritiya 2025)

इस साल अक्षय तृतीया की शुरुआत 29 अप्रैल को शाम 5:31 बजे हुई और यह 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 बजे तक है. पूजा और खरीदारी का सबसे शुभ समय 30 अप्रैल को सुबह 5:40 बजे से दोपहर 12:18 बजे तक है. इसी दौरान लोग सोना-चांदी और बर्तन खरीदना सबसे ज्यादा शुभ मानते हैं.

देश के प्रमुख शहरों में आज का सोने का रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 97,693  और 22 कैरेट 89,563 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं.  
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 97,547 और 22 कैरेट 89,417 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट 97,535 रुपये और 22 कैरेट 89,405 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट 97,541रुपये और 22 कैरेट ₹89,411  रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. 

बता दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, जिसमें 99.99% प्योरिटी होती है. 22 कैरेट में सोने के साथ थोड़ा सा अन्य धातु जैसे कॉपर या जिंक मिलाया जाता है जिससे वह मजबूत बनता है.

MCX पर सोने-चांदी की कीमत में गिरावट

आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दिखी है. जून डिलीवरी वाला सोना 95,353 रुपये पर खुला और 11:26 बजे तक 372 रुपये घटकर 95,220 रुपये प्रति 10 ग्राम  पर ट्रेड कर रहा था. पिछले दिन सोना 95,592 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 96,113 रुपये पर खुली और 1,050 रुपये की गिरावट के साथ 84,575 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रही थी.

पिछले साल से कितना महंगा हुआ सोना?

पिछले साल अक्षय तृतीया पर 10 ग्राम सोने का रेट 73,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था. अब यह 94,000-95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच पहुंच गया है. यानी एक साल में करीब 27,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त और लगभग 30% रिटर्न. चांदी भी करीब 14,000 रुपये किलो महंगी हो चुकी है.

2023 में अक्षय तृतीया पर 24 कैरेट सोना 73,240 रुपये प्रति 10 ग्राम  था. अब वही सोना 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब मिल रहा है. यानी इस साल भी गोल्ड ने जबरदस्त रिटर्न दिया है.

6 साल में तीन गुना रिटर्न

2019 की अक्षय तृतीया पर 10 ग्राम सोना 31,729 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो अब 95,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका है. यानी 6 साल में सोने की कीमत तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ चुकी है. हाल ही में, 22 अप्रैल 2025 को सोने की कीमत पहली बार 1,00,000 प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंच गई थी.

सोना खरीदने से पहले जानें ये जरूरी बात

अगर आप आज सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले आज का रेट जरूर चेक करें. इसके अलावा, सोने के दाम के ऊपर मेकिंग चार्ज और GST भी जुड़ता है. इसलिए फाइनल कीमत पर खरीदारी करें.सोना सिर्फ एक आभूषण नहीं बल्कि एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन भी है. हर साल अक्षय तृतीया  (Buying gold on Akshaya Tritiya)जैसे मौके पर इसकी डिमांड बढ़ती है क्योंकि लोग इसे शुभ और फायदे का सौदा मानते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: