साल 2024 में सोने की कीमतों (Gold Prices) ने अपने निवेशकों के चेहरे पर चमक बरकरार रखी है. इस पूरे साल तमाम जियोपॉलिटकल उठापटक, चुनावी नतीजों, केंद्रीय बैंकों की पॉलिसीज, महंगाई और ग्रोथ की जद्दोजहद, ब्याज दरों को लेकर उहापोह के बीच सोना तपकर एक बार फिर निवेशकों की उम्मीदों पर खरा उतरा है.
सोने ने दिया निफ्टी, सेंसेक्स से ज्यादा रिटर्न
घरेलू और ग्लोबल मार्केट्स, दोनों ही जगह सोने ने साल 2024 में दमदार प्रदर्शन किया है. सबसे पहले भारतीय बाजारों में सोने की बात करते हैं, MCX पर सोना वायदा 1 जनवरी 2024 को 63,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस पूरे साल MCX गोल्ड ने कई बार नई ऊंचाइयों को छुआ.
साल 2024 में सोना वायदा ने दिया 17% से ज्यादा रिटर्न
इसी साल अक्टूबर के अंत में MCX गोल्ड ने 80,282 का रिकॉर्ड हाई बनाया था. फिलहाल सोना 76,300 रुपये/10 ग्राम के करीब चल रहा है. यानी साल 2024 में सोना वायदा ने 17% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर इसकी तुलना इक्विटी मार्केट्स से करें, तो इस पूरे साल निफ्टी का रिटर्न सिर्फ 7.9% रहा है, और सेंसेक्स ने सिर्फ 8% का रिटर्न दिया है.
अक्टूबर की ऊंचाई से गिरा सोना
हालांकि अक्टूबर से तुलना करें तो सोना वायदा में 4% की गिरावट आ चुकी है, नहीं तो अक्टूबर तक सोना वायदा का रिटर्न 21% से ज्यादा था. अब इसकी वजह भी समझ लीजिए कि ऐसा क्यों हुआ. इसी साल अमेरिका में चुनाव भी हुए और डॉनल्ड ट्रंप जीतकर आए. ट्रंप की जीत ने बुलियन मार्केट में ग्लोबल स्तर पर निवेशकों के बीच सेंटीमेंट्स को काफी खराब किया.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
आइए जानते हैं कि सोने को लेकर अलग-अलग एक्सपर्ट्स की क्या राय है... क्या सोने की चमक अभी और बढ़ने वाली है या इसमें कमी आएगी.
सोना 2025 में भी बनाएगा रिकॉर्ड, कीमत ₹90,000/10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना
सोना 2025 में भी अपने रिकॉर्ड तोड़ने के सफर को जारी रख सकता है. सोने की कीमत ₹85,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है और यदि भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं बनी रहती हैं, तो यह ₹90,000 तक भी जा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि 2025 में भी सोना मजबूत प्रदर्शन करेगा, क्योंकि केंद्रीय बैंकों की खरीदारी और ब्याज दरों में कटौती की ओर प्रमुख केंद्रीय बैंकों के झुकाव से इसे मजबूती मिलेगी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी), जतिन त्रिवेदी ने कहा कि 2025 में सोने का आउटलुक पॉजिटिव है, हालांकि इसकी वृद्धि की रफ्तार थोड़ी धीमी हो सकती है.
दिसंबर 2024 में सोने में मजबूत निवेश
वहीं, कामा ज्वेलरी के मैनेजिंग डायरेक्टर कॉलिन शाह ने कहा कि दिसंबर 2024 के महीने में सोने में मजबूत निवेश को दर्शाता है कि खरीदारों के निवेश पोर्टफोलियो में सोना ऊंची प्राथमिकता पर बना हुआ है. उन्होंने कहा 'इसे भारतीय गोल्ड ETF में बढ़ते इनफ्लो से सहारा मिला है, जिसमें अब तक 14.5 लाख करोड़ डॉलर (YTD) का इजाफा हुआ है'
HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता का कहना है कि पिछले हफ्ते अमेरिका की 10 साल की ट्रेजरी यील्ड बढ़कर 4.641% पर चली गई, जो मई के बाद से सबसे ऊंचा स्तर है. जिससे डॉलर की ताकत बढ़ गई. मिले-जुले अमेरिकी बेरोजगारी डेटा और बढ़ती अमेरिकी डॉलर और ट्रेजरी यील्ड के दबाव के बीच, कमजोर हॉलीडे ट्रेड में सोने में गिरावट आई. अनुज गुप्ता ने कहा कि डॉलर इंडेक्स ने लगातार चार हफ्ते तक अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा, जिससे सोने की मांग पर असर डाला.
2025 में सोने का आउटलुक पॉजिटिव
रिटर्न के लिहाज से सोने के लिए साल 2024 बेहद शानदार रहा है, लेकिन क्या साल 2025 में भी ये तेजी बरकरार रहेगी. इस पर एक्सपर्ट्स पॉजिटिव राय रखते हैं. अनुज गुप्ता का कहना है 'हमारा मानना है कि निवेशकों को लंबे समय तक सोने में बने रहना चाहिए और गिरावट को खरीदारी के अच्छे अवसर के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए. निवेशकों के लिए, हम सोने के वायदा में 74,000 से 74,500 के आसपास लंबी पोजीशन लेने की सलाह देते हैं, जिसमें 79,900 से 82,000 का अपसाइड टारगेट है और स्टॉप लॉस 70,000 से नीचे बनाए रखना है.'
सोने पर पॉजिटिव आउटलुक के साथ गुप्ता अपने पोर्टफोलियो में सोने को शामिल करने के साथ 10-15% आवंटन की सलाह देते हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में 27% की बढ़त
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने जमकर रिटर्न दिया है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोना इस सदी में अपने सबसे बड़े सालाना लाभ में से एक की ओर बढ़ रहा है, जिसमें 27% की बढ़त हुई है, जो अमेरिकी मॉनिटरी में ढिलाई, लगातार जियो-पॉलिटिकल जोखिम और सेंट्रल बैंक की ओर से खरीद का असर है.
कामा ज्वेलरी के मैनेजिंग डायरेक्टर कॉलिन शाह कहते हैं कि आगे भी निवेश मांग मजबूत रहने की उम्मीद है. हालांकि, सोने की खरीदारी के लिए आने वाले अशुभ समय के कारण, ज्वेलरी की मांग में शॉर्ट टर्म दबाव देखा जा सकता है. मौजूदा प्राइस डायनामिक्स के साथ, शाह का कहना है कि सोने के बारे में उनका लॉन्ग टर्म नजरिया सकारात्मक बना हुआ है, जहां अस्थिरता और प्राइस करेक्शन के साथ ये 3,000 डॉलर के स्तर को छू सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं