Gold Silver Rate Today: सोने की कीमतों (Gold Price In India) में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है. आज यानी 11 दिसंबर को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही बाजारों में सोना महंगा हुआ है. घरेलू बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का फरवरी वायदा 300 रुपये की तेजी के साथ 78,800 के पार निकल गया. ये कीमतों 2 हफ्ते की ऊंचाई पर है. हालांकि इसके बाद इसमें मुनाफावसूली भी देखने को मिली.
घरेलू सोना वायदा बीते तीन दिनों में करीब 2,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बढ़ चुका है. घरेलू सोने को सहारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आई तेजी से मिल रहा है.कॉमेक्स पर सोना वायदा 2,740 डॉलर प्रति आउंस के पार निकल गया. बीते दो दिनों में कॉमेक्स पर सोने के भाव 60 डॉलर से भी ज्यादा चढ़ चुके हैं. नवंबर के महीने में घरेलू सोने ने करीब 2.7% का निगेटिव रिटर्न दिया है. जबकि इस साल अबतक सोने ने करीब 20% का रिटर्न दिया है.
दिल्ली में आज सोने की कीमत (Gold Rate in Delhi Today)
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 78,270 रुपये प्रति 10 ग्राम और दिल्ली में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 71,748 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
सोने की कीमतों में तेजी की वजह
रेट कटौती की उम्मीद: सोने की कीमतों को कई फैक्टर्स से सहारा मिल रहा है. बाजार की नजरें 17-18 दिसंबर के बीच होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर है. जिसमें ज्यादातर एनालिस्ट ये अनुमान लगाकर चल रहे हैं कि ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती हो सकती है. रेट कट की उम्मीद से सोने की कीमतों को जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है, हालांकि आज अमेरिका के रिटेल महंगाई के आंकड़े भी आएंगे, अगर आंकड़े अनुमान से ज्यादा आए तो सोने की कीमतों में हल्का सा करेक्शन भी देखने को मिल सकता है.
चीन ने शुरू की सोने की खरीदारी: दूसरी ओर दुनिया भर के सेंट्रल बैंक सोने में जमकर खरीदारी कर रहे हैं. चीन के सेंट्रल बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने नवंबर में एक बार फिर से सोने की सोने की खरीदारी शुरू कर दी है. जिसका पॉजिटिव असर सोने की कीमतों पर पड़ा है. चीन ने मई में लगातार 18 महीनों तक चली सोने की खरीदारी को रोक दिया था. अब 6 महीने के बाद चीन ने एक बार फिर से खरीदारी शुरू की है. ट्रंप की जीत के बाद चीन लगातार सोने की खरीदारी कर रहा है, ताकि वो अमेरिकी की सख्तियों से निपट सके और अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिरता दे सके.
जियोपॉलिटिकल तनाव: मिडिल ईस्ट में बढ़ता तनाव सोने की कीमतों के लिए अच्छा है. सीरिया पर इजरायल के हमले से यहां अनिश्चितता बढ़ी है, साथ ही साथ साउथ कोरिया में राजनीतिक उथल-पुथल से भी सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. जब भी जियोपॉलिटिकल संकट बढ़ता है तो सोने को एक सुरक्षित निवेश के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि साल 2025 के अंत तक अमेरिका में सोना 3,000 डॉलर प्रति आउंस पहुंच जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं