विज्ञापन

Today Gold Price: अचानक साढ़े 6 हजार क्यों घट गए 1 लाख छू रहे सोने के दाम, क्या यही है सही मौका?

Latest Gold Price: बीते कई महीनों से सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लोगों को बहुत परेशानी भी हो रही है. लेकिन, अब सोने के दाम एकदम से धड़ाम हुए हैं. आइए आपको इसकी पूरी जानकारी देते हैं.

Today Gold Price: अचानक साढ़े 6 हजार क्यों घट गए 1 लाख छू रहे सोने के दाम, क्या यही है सही मौका?
Gold Price: सोने के दाम 93 हजार के पास पहुंचे

Gold New Rates: भारत में पिछले कुछ महीनों से सोने की कीमतों (Gold Price) में बढ़ौतरी देखने को मिल रही है. किसी समय में 85 हजार के पास के रेट्स अब 90 हजार के पार पहुंच चुके हैं. लेकिन, शुक्रवार को सोने के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 24 कैरेट 10 ग्राम सोना गिरकर 93,500 रुपए के नीचे आ गया है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 24 कैरेट (24 Carat Gold Price) के 10 ग्राम सोने की कीमत 968 रुपए कम होकर 93,393 रुपए हो गई है. बता दें कि इससे पहले यह कीमत 94,361 रुपए थी.

Latest and Breaking News on NDTV

सोने के अचानक कम हुए दाम

बढ़ गए चांदी के दाम

जहां सोने के दाम कम हुए, वहीं, चांदी की कीमत 86 रुपए बढ़कर 94,200 रुपए प्रति किलो हो गई है. इससे पहले चांदी की कीमत 94,114 रुपए प्रति किलो थी. हाल के दिनों में सोने की कीमतों में तेज गिरावट देखने को मिली है. इस हफ्ते सोने की कीमत करीब 2,200 रुपए कम हो गई है.

22 अप्रैल को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव अब तक के सबसे ज्यादा लेवल एक लाख रुपए को छू गया था.

सोने का बाजार में लेटेस्ट भाव

24 कैरेट के अलावा, 22 कैरेट के सोने की कीमत 91,115 रुपए प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट के सोने का भाव 83,120 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट के सोने की कीमत कम होकर 75,650 रुपए हो गई है. सोने की कीमतों में कमी आने की वजह डॉलर के मुकाबले रुपए का मजबूत होना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में कमी आना बताई गई है.

ये भी पढ़ें :- हाउस अरेस्ट पर लगे अश्लीलता के आरोप तो सपोर्ट में आई ये एक्ट्रेस, बोली- प्रियंका चोपड़ा जैसी एक्ट्रेस...

डॉलर के सामने मजबूत हुआ रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 40 पैसे की तेजी के साथ 84 के स्तर के नीचे पहुंच गया है. यह सात महीनों में पहला मौका है जब डॉलर की तुलना में रुपया इस स्तर पर कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बीते कुछ दिनों में सोने की कीमतों में नरमी देखी गई है. फिलहाल, यह 3,265 डॉलर प्रति औंस के करीब बना हुआ है. 22 अप्रैल को यह 3,500 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था.

ये भी पढ़ें :- अकाउंट बैन हुए तो बौखलाए पाकिस्तान के ये एक्टर, फवाद खान पर भी कसा तंज

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: