
पहलगाम में हुए दिल दहला देने वाली आतंकी घटना के बाद भारत में पाकिस्तानी एक्टर एक्ट्रेसेस के सोशल मीडिया हैंडल बैन कर दिए गए हैं. इसके अलावा फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म पर भी संशय की स्थिति बन गई है. इस बीच पाकिस्तानी अभिनेता अर्सलान नसीर ने एक बार फिर अपने मजाकिया अंदाज में सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. इस बार उनके निशाने पर हैं अभिनेता फवाद खान. जिन पर निशाना साधते हुए उन्हें आइस एज वाली गिलहरी बता दिया है.
अर्सलान की पोस्ट
अर्सलान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि फवाद भाई आप ने की मसला बॉर्डर पर शुरू हो गया. बैन मैं हो गया. माइंड न करना लेकिन आप वो आइसएज वाली गिलहरी हैं. इसके बाद अर्सलान नसीर ने इमोजी भी बनाया है. ये टिप्पणी उस समय आई जब फवाद खान ने हाल ही में वाणी कपूर के साथ अपनी नई फिल्म अबीर गुलाल पूरी की है. फिल्म तो बन गई, लेकिन अर्सलान का इशारा साफ था कि जैसे ही फवाद ने प्रोजेक्ट किया, सीमा पार तनाव और विवाद शुरू हो गया. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अर्सलान किस बैन की बात कर रहे हैं, क्योंकि उनके दोनों सोशल मीडिया अकाउंट, इंस्टाग्राम और X, भारत में अभी भी दिखाई दे रहे हैं.
इन एक्टर्स के अकाउंट हुए बैन
ये बयान उस समय आया जब हाल ही में खबरें आईं कि कई पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं. इन कलाकारों में हानिया आमिर, माहिरा खान, अली ज़फर, बिलाल अब्बास, सजल अली और अन्य नाम शामिल हैं. इन अकाउंट्स पर भारतीय यूजर्स को ये संदेश दिखाई देता है. माना जा रहा है कि यह कदम पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें 22 अप्रैल को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने बैसारन में सैलानियों पर हमला किया था. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 25 पर्यटक थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं