विज्ञापन

चार्ट तैयार होने के बाद भी मिलेगा कंफर्म ट्रेन टिकट, जान लें बुकिंग का ये जादुई तरीका

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ट्रेन से यात्रा कर रहे पैसेजर्स को करंट टिकट बुकिंग (Current Ticket Booking) की सुविधा देती है. आप ट्रेन चलने से कुछ ही समय पहले खाली बची सीटों पर टिकट बुक (Train Ticket Booking) कर सकते हैं .

चार्ट तैयार होने के बाद भी मिलेगा कंफर्म ट्रेन टिकट, जान लें बुकिंग का ये जादुई तरीका
Indian Railways Train Ticket Booking Rules: आप ट्रेन के चलने से लगभग चार घंटे पहले करंट टिकट बुक कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

ट्रेन का टिकट मिलना कभी-कभी बहुत मुश्किल होता है, खासकर त्योहारों के मौसम में तो ट्रेन में कंफर्म टिकट (Confirm Train Ticket) मिल जाना आसान बात नहीं होती है. लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर आप भी दीवाली-छठ में घर जान के लिए ट्रेन टिकट (IRCTC Train Booking) मिलने का अब तक इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, रेलवे की एक खास सुविधा है जिसके तहत आप ट्रेन के चार्ट तैयार होने के बाद भी कंफर्म  टिकट बुक (Confirm Train Ticket Rules) कर सकते हैं. इस सुविधा को 'करंट टिकट' कहा जाता है. हालांकि, इसके बारे में काफी लोगों को जानकारी नहीं होती है. आइए इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानते हैं .

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ट्रेन से यात्रा कर रहे पैसेजर्स को करंट टिकट बुकिंग (Current Ticket Booking Online) की सुविधा देती है. इसका मतलब है कि आप ट्रेन चलने से कुछ ही समय पहले खाली बची सीटों पर टिकट बुक (Train Ticket Booking) कर सकते हैं .

करंट टिकट क्या है? (what is current ticket)

मान लीजिए आपने अचानक यात्रा का मन बना लिया है,और कोई ट्रेन है  उसमें कुछ सीटें खाली रह गई हैं. ट्रेन चलने से थोड़ा पहले रेलवे ये देखता है कि कौन-कौन सी सीटें खाली हैं. इन खाली सीटों के लिए आप करंट टिकट बुक कर सकते हैं. जब ट्रेन चलने का समय पास होता है, तब आप करंट टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आपको पहले से टिकट नहीं मिला है, तो आप करंट टिकट के जरिए ट्रेन पकड़ सकते हैं. करंट टिकट के लिए जनरल और तत्काल टिकट((Tatkal Booking Time))  के मुकाबले आपको थोड़ा कम किराया देना पड़ता है. यहां हम आपको बताएंगे कि आप इस सुविधा का उपयोग कैसे कर सकते हैं.

चार्ट तैयार होने के बाद करंट टिकट बुकिंग की सुविधा

IRCTC की इस सुविधा का इस्तेमाल करके आप रेलवे द्वारा चार्ट तैयार करने के बाद इसके ऐप और वेबसाइट पर ‘करंट टिकट' बुक कर सकते हैं. रेलवे आम तौर पर निर्धारित प्रस्थान तिथि (Train Departure Date)से तीन महीने पहले ट्रेन टिकट बुकिंग (Train ticket bookings) खोलता है. फिर, ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान तिथि से एक दिन पहले तत्काल कोटा टिकट बुकिंग (Tatkal Quota Ticket Booking) खुलती है. हालांकि, तत्काल टिकट (Tatkal Booking) मिलना आसान नहीं होता है. 

यदि आप दोनों जनरल और तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) लेने से चूक जाते हैं, तो आप करंट टिकट (Current Ticket Booking) के जरिए ट्रेन पकड़ सकते हैं. यह उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी है जो अंतिम समय में यात्रा करने का फैसला करते हैं. 

जानें करंट टिकट बुक करने का समय  (Current Ticket Booking Time)

आमतौर पर, चार्ट ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान समय से लगभग चार घंटे पहले तैयार किए जाते हैं. इसका मतलब है कि करंट टिकट बुकिंग (IRCTC Current Booking) का समय इसी चार घंटे की अवधि के दौरान होता है.यानी, आप ट्रेन के चलने से लगभग चार घंटे पहले  करंट टिकट बुक कर सकते हैं. आप ट्रेन खुलने के 5-10 मिनट पहले तक  करंट टिकटबुक करा सकते हैं.

उदाहरण के लिए अगर कोई ट्रेन रात 10 बजे चलती है, तो उसके लिए चार्ट शाम 6 बजे तैयार हो जाएगा. आप शाम 6 बजे से रात 10 बजे के बीच इस ट्रेन के लिए करंट टिकट बुक कर सकते हैं.

IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लगातार करें चेक

करंट टिकट बुकिंग (Current Ticket Booking Online) ट्रेन के प्रस्थान से कुछ ही घंटे पहले होती है. करंट टिकट बुकिंग का समय (Current Ticket Booking Time) सीमित होता है, इसलिए अगर आपने पहले से टिकट नहीं बुक किया है, तो ट्रेन के चलने से कुछ घंटे पहले IRCTC की वेबसाइट या ऐप पर लगातार चेक करते रहें.

करंट टिकट कैसे बुक करें? (How to Book Current Train Ticket)

करंट टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट या ऐप का उपयोग करना होगा. सबसे पहले IRCTC ऐप खोलें. अपने क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और फिर नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • 'ट्रेन' बटन पर क्लिक करें और बुक टिकट पर जाएं
  • यहां अपना जिस स्टेशन से टिकट लेना चाहते हैं और जहां जाना चाहते हैं दोनों स्टेशन सेलेक्ट कर लें.
  • चूंकि यह एक करंट टिकट बुकिंग है, इसलिए डिपार्चर डेट उस दिन होनी चाहिए जिस दिन आप टिकट बुक कर रहे हैं. 
  • उदाहरण के लिए, आज  15 अक्टूबर, 2024 है, इसलिए डिपार्चर डेट वही रखें. इसके बाद,' सर्च ट्रेन' बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपको द्वारा चुने गए रुट्स की सभी उपलब्ध ट्रेनों की लिस्ट आपके  स्क्रीन पर दिखाई देगी.  
  • अपनी पसंदीदा क्लास के टिकट VV, EC, 3AC, 3E आदि पर क्लिक करें.
  • यदि इन ट्रेन के लिए कोई करंट टिकट उपलब्ध है, तो यह CURR_AVBL- के रूप में दिखाई देगा . 
  • इसे सेलेक्ट करके पैसेंजर डिटेल्स भरे और कैप्चा कोड भरकर पेमेंट करें. 
  • बस आपका करंट टिकट बुक हो गया.

कम डिमांड वाले रूट्स में करंट टिकट मिलना आसान

बता दें कि जिन रूट्स में ज्यादा डिमांड होती है उनके मुकाबले कम डिमांड वाले रूट्स में करंट टिकट (IRCTC Current Reservation) मिलने की संभावना अधिक होती है. इसके अलावा करंट टिकट की उपलब्धता (Current Train Ticket Availability) कई कारकों पर निर्भर करती है, जैसे कि ट्रेन की लोकप्रियता, यात्रा की तारीख, और रूट आदि. करंट टिकट के लिए सीटें सीमित होती हैं, इसलिए जल्दी बुक करना बेहतर होता है.

करंट टिकट मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि बहुत से लोग इस सुविधा का उपयोग करते हैं. तो, अगली बार जब आपको ट्रेन का टिकट लेने में दिक्कत हो, तो करंट टिकट का विकल्प जरूर देखें.

ये भी पढ़ें- ट्रेन खुलने से 10 मिनट पहले पाएं कंफर्म सीट, बहुत कम लोग जानते हैं टिकट बुकिंग का ये तरीका

Indian Railways: दीवाली-छठ में घर जाने के लिए चाहिए कन्फर्म ट्रेन टिकट? बुकिंग के समय लगाएं ये ट्रिक

Indian Railways: ट्रेन में स्लीपर के टिकट पर करें AC में सफर, टिकट बुकिंग के समय लगाएं ये जुगाड़

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Petrol Diesel Price: आज सुबह बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या है ताजा रेट
चार्ट तैयार होने के बाद भी मिलेगा कंफर्म ट्रेन टिकट, जान लें बुकिंग का ये जादुई तरीका
हर महीने मिलेगी पांच हजार रुपये की पेंशन, जानें क्या है अटल पेंशन योजना, कैसे उठाएं लाभ?
Next Article
हर महीने मिलेगी पांच हजार रुपये की पेंशन, जानें क्या है अटल पेंशन योजना, कैसे उठाएं लाभ?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com