विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2023

क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने वाले हो जाएं सावधान, महाराष्ट्र में एक अकाउंट हुआ हैक 12 लाख गंवाए

श्रीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना 1 नवंबर, 2022 की है, लेकिन व्यक्ति ने पिछले सप्ताह पुलिस में शिकायत की.

क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने वाले हो जाएं सावधान, महाराष्ट्र में एक अकाउंट हुआ हैक 12 लाख गंवाए
क्रिप्टोकरेंसी में कई लोगों ने निवेश कर रखा है.
ठाणे (महाराष्ट्र):

हाराष्ट्र के ठाणे शहर में 37 वर्षीय व्यक्ति के क्रिप्टोकरंसी खाते को एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर हैक कर लिया और 15,097 अमेरिकी डॉलर (करीब 12 लाख रुपये) गायब कर दिए. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. श्रीनगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना 1 नवंबर, 2022 की है, लेकिन व्यक्ति ने पिछले सप्ताह पुलिस में शिकायत की. उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने शनिवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.

अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी मुंबई के कांदिवली का रहने वाला पीड़ित एक नवंबर को किसी काम के लिए ठाणे आया था. उसी दौरान किसी ने उसके क्रिप्टो खाते को कथित तौर पर ऑनलाइन हैक कर लिया और उससे करीब 12 लाख रुपये निकाल लिए. बाद में पता चला कि इस रकम को सीधे एक कंपनी के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया गया था.

पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने दो महीने बाद शिकायत दर्ज कराने का कोई कारण नहीं बताया और मामले की जांच की जा रही है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Business ideas: इन 5 बिजनेस को शुरू करने से होगी ताबड़तोड़ कमाई , देखते ही देखते बन सकते हैं करोड़पति
क्रिप्टोकरेंसी में कारोबार करने वाले हो जाएं सावधान, महाराष्ट्र में एक अकाउंट हुआ हैक 12 लाख गंवाए
PM Suraksha Bima Yojana: सिर्फ 20 रुपये सालाना प्रीमियम देकर पाएं 2 लाख का इंश्योरेंस, जानें कैसे उठाएं लाभ
Next Article
PM Suraksha Bima Yojana: सिर्फ 20 रुपये सालाना प्रीमियम देकर पाएं 2 लाख का इंश्योरेंस, जानें कैसे उठाएं लाभ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com